मधु विहार इलाके के अजंता अपार्टमेंट में रविवार दोपहर 34 वर्षीय सनकी बेटे राहुल माटा ने पिता रविंद्र माटा (64) की चापड़ मारकर हत्या कर दी। खुले में वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मां की हत्या करने के मकसद से अपने फ्लैट में पहुंचा, लेकिन फ्लैट बंद था जिससे वह सफल नहीं हो पाया।
फिर रास्ते में एक महिला रेनु बंसल को जख्मी करके एक अन्य फ्लैट में घुस गया। उसे भीतर से बंद कर लिया और गैस पाइपलाइन खोलकर आग लगा ली।
पुलिस जब आरोपी को पकड़ने के लिए पहुंची तो उसने खुद को रसोई घर में बंद कर अंदर से सीएनजी गैस के पाइप को खोलकर उसमें आग लगा दी।
यहां बचाव के लिए पहुंच पुलिसकर्मियों में से 11 पुलिस कर्मी भी झुलस गए हैं। इनमें चार ज्यादा झुलसे हैं।
दरवाजा तोड़ते ही आग के गुबार में आने से 11 पुलिसकर्मी झुलस गए। आरोपी वहां से भागकर सीढ़ियों के पास पहुंचा। जहां पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया। आरोपी के पास से पुलिस ने चापड़ बरामद कर लिया है।
जिला पुलिस उपायुक्त ओमवीर विश्नोई ने बताया कि राहुल मामूली रूप से झुलसा है। उसका लोक नायक अस्पताल में इलाज चल रहा है। आग लगने की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने एक घंटे में आग पर काबू पाया।
उपायुक्त के अनुसार घटना में झुलसे सभी 11 पुलिसकर्मियों को मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनमें से 15-45 फीसदी झुलसे चार पुलिसकर्मियों को सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
झुलसे पुलिसकर्मियों में चार सब इंस्टपेक्टर निशातं, मनीष, अंशुल और संजय हैं जबकि बाकी एएसआई और कांस्टेबल हैं। जांच में पता चला है कि राहुल एक तलाकशुदा महिला के साथ लिव-इन-रिलेशन में रहता है।
वह मां विभा माटा से जायदाद को लेकर अकसर झगड़ा करता था। इसी बात की जानकारी के बाद गत अक्तूबर में रविंद्र माटा कनाडा से दिल्ली आए थे। करीब 20 दिन से पिता-पुत्र के बीच विवाद चल रहा था। पुलिस से शिकायत की गई थी। राहुल के खराब बर्ताव की वजह से सोसायटी में उसके प्रवेश पर पाबंदी लगा दी थी। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटे हैं।