सना खान की बढ़ गईं इतनी नजदीकियां डायरेक्टर के साथ जानकर रह जाएंगे दंग

नई दिल्ली । ‘बिग बॉस’ से सुर्खियों में आईं सना खान बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं, वो भी बेहद बोल्ड अंदाज में। उनकी फिल्म का नाम है ‘वजह तुम हो’, जिसमें उन्होंनें कई इरॉटिक सीन दिए हैं। मगर इसके अलावा भी सना एक और वजह से चर्चा में हैं और वो ये कि ‘वजह तुम हो’ के डायरेक्टर को डेट कर रही हैं।

बात कर रहे हैं ‘हेट स्टोरी 3’ बनाने वाले विशाल पंड्या की, जो ‘वजह तुम हो’ के भी डायरेक्टर हैं और उनके व सना की नजदीकियां चर्चा का विषय बनी हुई हैं। अब तो यह सुनने में आ रहा है कि दोनों एक दूसरे के काफी करीब आ चुके हैं। सूत्रों की मानें तो दोनों अपनी फिल्म के लिए आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने जाते हैं तो एक ही कार में जाते हैं। यहां तक कि गाड़ी में एक साथ कपड़े भी बदल लेते हैं।

जी हां, ऐसा हाल ही में एक इवेंट के दौरान देखा गया। उस वक्त सब हैरान रह गए जब दोनों को गाड़ी से अलग-अलग कपड़ों में बाहर निकलते देखा गया। जबकि पहले दोनों ने अलग-अलग कपड़े पहन रखे थे। हालांकि सना पहले ही डेटिंग की खबरों से इंकार कर चुकी हैं और विशाल को अपना सिर्फ करीबी दोस्त बताया है। वहीं विशाल ने सना की तारीफें करते हुए कहा था कि ‘कोई भी आपके लिए कुछ न कुछ करके आपको खुश कर सकता है, मगर सना आपके लिए कुछ नहीं भी करके आपको खुश कर सकती हैं। सिर्फ अपनी मुस्कुराहट से।’

Check Also

यूक्रेन-रूस युद्ध: क्रेमलिन ने स्वीकार किया कि यूक्रेन अभियान ‘बहुत मुश्किल’ है

क्रेमलिन ने स्वीकार किया कि यूक्रेन में उसका अभियान “बहुत मुश्किल” है, क्योंकि एक यूक्रेनी …