सनी लिओनी बोली,, ‘विद्या बालन मेरी जिंदगी जी कर देखें

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लिओनी इन दिनों ‘रईस’ को लेकर सुर्खियों में हैं। जी हां। किंग खान की इस फिल्म में सनी भी एक आइटम सॉन्ग करती दिखेंगी। इसके प्रमोशन के उद्देश्य से हाल ही में सनी लिओनी ने कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा के टीवी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। यहां उनके पति डेनियल वेबर भी मौजूद थे। सनी ने यहां विद्या बालन को लेकर एक अजीब इच्छा जाहिर की। इसे सुनकर शायद विद्या बालन भी चौंक जाए।

सनी चाहती हैं कि विद्या बालन एक बार सनी लिओनी की जिंदगी जी कर देखें। हां। यह सच है। यह बात खुद सनी ने सभी के साथ शेयर की है। दरअसल कपिल के शो पर सनी से सवाल किया गया कि, ‘यदि उन पर कोई फिल्म बने तो कौन सी एक्ट्रेस को परदे पर देखना चाहेंगी?’ इस पर सनी ने कहा, ‘मैं चाहती हूं कि यह रोल विद्या बालन करें। वो ही इस रोल के साथ न्याय कर सकती हैं।’

आपको बता दें कि इससे पहले ‘डर्टी पिक्चर’ में उन्होंने दक्षिण भारतीय फिल्मों की एक्ट्रेस ‘सिल्क स्मिता’ का किरदार निभाया था। इस लिहाज से फैन्स को तैयार रहना चाहिए। हो सकता है कि आने वाले समय में ‘डर्टी पिक्चर 2’ भी देखने को मिल जाए।

Check Also

यूक्रेन-रूस युद्ध: क्रेमलिन ने स्वीकार किया कि यूक्रेन अभियान ‘बहुत मुश्किल’ है

क्रेमलिन ने स्वीकार किया कि यूक्रेन में उसका अभियान “बहुत मुश्किल” है, क्योंकि एक यूक्रेनी …