सनी लियॉनी जबसे आई है तबसे ही भारत में गूगल पर सर्च की जाने वाली नंबर एक की अदाकारा है और पिछले साल 2015 के गूगल पे भी देखे तो आप पाएंगे कि कैटरीना कैफ को भी पीछे छोड़ दिया सनी लियॉनी ने | अब इस लोकप्रियता की पीछे जो भी कारण हो उनमे से एक यह भी है कि सनी को जिस तरह से समाज ने स्वीकार किया है उसके पीछे की सोच को समझना अपने आप में एक पेचिदापन है और शायद यही इस मुद्दे को खास बनता है हालाँकि मेरा ये व्यक्तिगत मानना है कि “सनी लियॉनी को चाहे आप किसी भी तरह से लें लेकिन वो भी हम लोगो से किसी भी सूरत में असामान्य नहीं है बस बात ये है कि हमारे लोग या हमारी संस्कृति में जिसे हम महान कहते है इसमें एक किस्म का दोगलापन है क्योंकि इसमें स्त्री और पुरुष के लिए भेदभावपूर्ण अलग अलग रीति रिवाज है “| खैर सबकी अपनी अलग राय हो सकता है और इस वक्त हम बात कर रहे प्रारंभिक जीवन की ओर info – सनी लियॉनी 13मई
1981 को कनाडा के ओन्टारियो में एक पंजाबी सिख परिवार में जन्म लिया और इनके बचपन का नाम करनजीत कोर है जो कि एक पंजाबी नाम है और सनी ने अपने इस नाम को थोडा मोड़ करके कारन मन्होत्रा करके use किया हुआ है लेकिन बाद में और अभी भी हम सनी को इनके स्टेज के नाम सनी लियॉनी के नाम से ही जानते है | सनी के पिता तिब्बत में जन्मे थे और बाद में दिल्ली में पले बढे और मम्मी जो 2008 में गुजर चुकी है वो हिमाचल प्रदेश नहान नाम के सिरमौर से संबंधित है | सनी बताती है कि बचपन में वो खेलों में बेहद एक्टिव थी और लड़कों के साथ स्ट्रीट हॉकी खेलने में बेहद रोमांच महसूस करती थी |
Check Also
राखी सावंत ने लिया बड़ा फैसला
राखी सावंत हमेशा ही सुर्खियों में बनी रहती है। रखी ने एक बहुत बड़ा फैसला …