सनी लियोनि हुई गूगल पे सबसे ज्यादा सर्च,जानिए भारत की किन हस्तियों को छोड़ा पीछे ?

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस सनी लियोनी ने फिर यह कर दिखाया है! याहू (yahoo) इंडिया के नए सर्वे से यह खुलासा हुआ है कि पूर्व अडल्ट मूवी स्टार सनी लियोनी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सुपरस्टार सलमान खान को पछाड़कर लगातार पांचवें साल भी भारत में सबसे ज्यादा सर्च की जानेवाली पर्सनैलिटी बन चुकी हैं।

साल 2016 में सबसे ज्यादा सर्च किए जानेवाले मेल सिलेब्रिटी की बात करें तो सलमान खान टॉप पर हैं। सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले दूसरे मेल सिलेब्रिटी की बात करें तो वह कोई और नहीं बल्कि फेमस कमीडियन कimagesपिल शर्मा हैं। इनके बाद अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और आमिर खान जैसे स्टार्स का नाम इस लिस्ट में हैं।

खबर है कि करर सिंह ग्रोवर से शादी को लेकर बिपाशा बसु सबसे ज्यादा सर्च की जानेवाली महिला सिलेब्रिटी में दूसरे नंबर पर रही हैं, जबकि दीपिका पादुकोण तीसरे नंबर पर और कटरीना कैफ चौथे नंबर पर हैं।

हर साल याहू इंडिया वेबसाइट 12 महीने में सर्च किए गए भारतीय लोगों, इवेंट्स और स्टोरी के आधार पर यह लिस्ट जारी करती है।

Check Also

यूक्रेन-रूस युद्ध: क्रेमलिन ने स्वीकार किया कि यूक्रेन अभियान ‘बहुत मुश्किल’ है

क्रेमलिन ने स्वीकार किया कि यूक्रेन में उसका अभियान “बहुत मुश्किल” है, क्योंकि एक यूक्रेनी …