बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी के भाई संदीप वोहरा ने अपनी गर्लफ्रेंड करिश्मा नायडू से शादी रचा ली है. शादी समारोह लॉस एंजेलिस के एक गुरुद्वारे संपन्न हुई है जिसमें सनी लियोनी पूरी तरह पंजाबी अंदाज में नजर आई हैं
ब्लू पटियाला पहन अपने भाई की शादी में सनी लियोनी पूरी तरह पंजाबी कुड़ी लग रही थीं.
शादी की ये तस्वीरें सनी लियोनी ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर शेयर की हैं.
बता दें कि सनी लियोनी अपने भाई से बहुत करीब हैं. इस तस्वीर में सनी अपने भाई को पगड़ी बांधती हुई दिख रही हैं.
शादी की रस्में निभाते सनी लियोनी के भाई और भाभी
संदीप वोहरा की शादी रविवार 11 दिसंबर को हुई है.
बता दें कि सनी लियोनी के भाई यूएस के मशहूर पब ‘किंग्स रो गेस्ट्रो’ में बतौर एग्जीक्यूटिव शेफ काम काम करते हैं.
शादी के बाद वहीं पर रिसेप्शन हुआ जिसमें सभी लोग ब्लैक कलर के ड्रेस में नजर आए.