सनी लियोन ने किया कुछ ऐसा कि चौक गए दर्शक

पिछले दिनों फिल्म ‘रईस’ का गाना ‘लैला मैं लैला’ रिलीज हुआ था। इस गाने में सनी लियोन का डांस दर्शकों को खूब पसंद आया। इसके चलते न्यू ईयर के जश्न पर भी सनी लियोन ने कोलकाता के एम्युजमेंट पार्क में इसी गाने पर परफॉर्म किया।
परफॉर्मेंस के दौरान कुछ ऐसा हुआ जो बेहद चौंकाने वाला था। सनी ने अपनी दिलकश अदाओं से समां बांध दिया। लेकिन हद तो तब हुई जब वहां मौजूद दर्शकों ने सनी से लगातार इसी गाने पर परफॉर्म करने की मांग कर दी।
फिर क्या था, फैंस की डिमांड सनी कैसे ना पूरी करतीं। उस रात सनी ने लगातार 6 बार ‘लैला मैं लैला’ गाने पर परफॉर्म किया। सदाबहार गाने ‘लैला मैं लैला’ के नए वर्जन पर सनी के डांसिंग मूव्स बेहद कातिलाना थे।
सनी ने अपनी डांस परफॉर्मेंस से न्‍यू ईयर की शाम को हसीं बना दिया। जैसे ही ‘लैला मैं लैला’ ट्रैक शुरू होता, लोग सीटियां बजाना शुरू कर देते। उसके बाद गाने के बोल को हर कोई दोहराता और अपनी जगह पर सनी के साथ नाचने लगते।
यहां मौजूद सनी के एक फैन ने कहा कि माहौल शानदार था। सनी के जबरदस्त परफॉर्मेंस ने सभी का दिल जीत लिया। शाहरुख खान के साथ सनी के ‘लैला मैं लैला’ गाने ने न्यू ईयर पार्टी सीजन में सनी लियोन के परफॉर्मेंस की मांग बढ़ा दी थी।

Check Also

यूक्रेन-रूस युद्ध: क्रेमलिन ने स्वीकार किया कि यूक्रेन अभियान ‘बहुत मुश्किल’ है

क्रेमलिन ने स्वीकार किया कि यूक्रेन में उसका अभियान “बहुत मुश्किल” है, क्योंकि एक यूक्रेनी …