सपा और बसपा ने विकास को दिया वनवास- पीएम मोदी!

लखनऊ.  आज बीजेपी के परिवर्तन महारैली को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने अन्य दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि अब साईकिल पर सिर्फ हमारा हक है सपा और बसपा ने तो मानो विकास को वनवास दे दिया हो. किसानो के साथ किसी नें इंसाफ नही किया, आज किसान भाई औने-पौने दामों पर अनाज बेचने को मजबूर हो रहे हैं. मैं कई वर्षों से राजनीति में हूँ, मुझे गर्व है कि मुझे मुख्यमंत्री के रूप में सेवा करने का मौका मिला और आज प्रधानमंत्री के रूप में सेवा कर रहा हूँ, परन्तु ऐसा विराट दृष्य पहले कभी देखने को नहीं मिला, जनता का ये प्यार हीं कह रही है कि इस बार का चुनावी हवा का रुख किधर की ओर बह रही है. जहाँ की धरती अटल बिहारी जी की कार्यभूमि है जहाँ उन्होंने अपना पशीना बहाकर पूरे हिंदुस्तान को वटवृक्ष के रूप में स्थापित किया. यूपी का चुनाव किस दिशा में जायेगा इसका अंदाजा इस भीड़ से लगाया जा सकता कि हवा का रुख किधर है. जनता के बीच यही आवाज़ उठ रही है कि बीजेपी का 14 वर्ष का बनवास अब ख़त्म होगा, पर अब मुद्दा बीजेपी के 14 वर्ष के बनवास का नहीं यूपी के विकास का वनवास हो गया है. मेरी सोच हिंदुस्तान के सन्दर्भ में है हम चाहते हैं कि यूपी से गरीबी, निरक्षरता, बिमारी मिटे. लेकन ये सपना तब तक पूरा नहीं होगा जब तक यूपी का भाग्य नहीं बदलेगा. यूपी की सरकार कोई जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं, हम दलों की राजनीति को समझ सकते हैं पर जनता के बीच की राजनीति नहीं सह सकते हैं. आज वो समय आ गया है कि अगर सपा कह रही है कि सूरज उग रहा है तो बीएसपी कहेगी सूरज ढल रहा है. वो कहते हैं कि मोदी ने नोट बदला इसे हटाओ, मैं कहता हूँ भ्रस्टाचार हटाओ. क्या राजनीति इतनी नीचे चली गयी है कि आज रमाबाई को, अम्बेडकर को प्रणाम करने में शर्मिंदगी महसूस करते हैं. एक तरफ यूपी की जनता फैसला कर चुकी है कि परिवर्तन निश्चित है. आज एक दल ऐसा भी है जो अपने बेटे को स्थापित करने के लिये 15 साल से परेशान है, वहीँ एक दल पैसे रखने के लिए दूर-दूर तक बैंक तालाश रहा है वहीँ तीसरा दल अपना घर परिवार और पैसे बचाने बचाने वाली पार्टी उत्तर प्रदेश को बचा पायेगी क्या? इसलिए परिवर्तन आधा-अधूरा नहीं करना, और पूरी ताकत के साथ यूपी में बीजेपी को बहुमत दिलायें और विकास की ओर अग्रसर करें. आज शाम के समय बेटियों को शाम देर तक आने में सोचना पड़ता है, हमेशा गुंडों से डर के रहना पड़ता है क्या यूपी को ऐसी हीं राजनीति चाहिये. आप निष्पक्ष होकर मतदान करें और बीजेपी को बहुमत बनाएं, यूपी में सरकार का नहीं जनता का शासन होगा. कौन मंत्री बनेगा, बीजेपी के लिए ये मायने नहीं रखता. बीजेपी के लिए ये चुनाव एक जिम्मेदारी है इसलिए इस चुनाव को एक जिम्मेवारी बनाकर बीजेपी को बहुमत बनायें. `सबका साथ हो सबका विकास हो`, यह समय कुछ कर दिखाने का है, परिवर्तन लाने का चुनाव है और हमें आप सबका साथ चाहिये और आखिर में भारत माता की जय की गूँज के साथ अलविदा कहा.

Check Also

इस शख्स की मौत के बाद बीजेपी में मच गया घमासान !

2022 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश से एक ऐसा चेहरा सुर्खियों में बना रहा,जिसको …