लखनऊ. बॉलीवुड स्टार्स के लिए दीवानगी तो आपने कई बार देखी होगी, लेकिन पॉलिटिशियंस के लिए दीवानगी देखने को कभी-कभार मिलती है.
हाल ही में आयोजित हुए समाजवादी पार्टी की सिल्वर जुबिली फंक्शन के दौरान की एक तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर में दिखने वाले शख्स को देखकर सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह के लिए उसकी दीवानगी का पता चलता है.
यह शख्स फंक्शन के दौरान जनेश्वर मिश्रा पार्क में साड़ी पहने नजर आया. इस शख्स ने यूपी में दुबारा सपा की सरकार बनने तक साड़ी पहने रखने की क़सम खा ली है. इनका नाम केशव चौहान है और वे 25 साल से सपा से जुड़े है और पार्टी का प्रचार कर रहे हैं.
उनके मन में इस बार कुछ अलग तरह से प्रचार करने का ख्याल आया, इसलिए उन्होंने साड़ी पहन ली. केशव कहते हैं कि अब वे साड़ी तभी उतारेंगे जब यूपी में सपा की फिर से सरकार बन जाएगी. वे बताते हैं कि जहां भी पार्टी का कार्यक्रम होता है वहां जाते हैं और दोनों हाथों में सपा का झंडा रखते हैं.