सपा मुख्‍यालय की बजाय अब जनेश्‍वर मिश्र ट्रस्‍ट में बैठेंगे अखिलेश

लखनऊ. समाजवादी पार्टी के दफ्तर से सीएम की सुरक्षा शनिवार को हटा दी गई है। इस सुरक्षा व्‍यवस्‍था को अब जनेश्‍वर मिश्र ट्रस्‍ट पर तैनात कर दिया गया है। जानकारों के मुताबिक ऐसा किसी बड़े अधिकारी के निर्देश पर किया गया है। इससे साफ जाहिर है कि अखिलेश यादव पार्टी ऑफिस नहीं जाएंगे। वहीं एडीजी सुरक्षा ने जवानों को हटाने की कोई भी पुष्टि नहीं की है।
पार्टी में सीएम अखिलेश यादव को लेकर समस्या क्या है?
– पॉलिटिकल एक्सपर्ट वरिष्ठ पत्रकार के  मुताबिक अखिलेश यादव पार्टी और सरकार में लगातार हो रही उपेक्षा से परेशान हैं।
– सीएम के करीबियों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है। यह भी उन्‍हें परेशान कर रहा है।
– वहीं, इससे पहले मुलायम सिंह यादव ने प्रेस कांफ्रेंस करके हलचल मचा दी थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगले मुख्यमंत्री पर फैसला पार्लियामेंट्री बोर्ड करेगा।
– इसके बाद कयासों का दौर भी शुरू हो गया है। इसपर शनिवार को इटावा में एक कार्यक्रम के दौरान शिवपाल यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ही होंगे।
– जानकारों के मुताबिक पार्टी में वर्चस्व की जंग है। एकाधिकार की वजह से सभी में मनमुटाव बढ़ा है।

Check Also

जयंत ने बीजेपी को दिया, जोर का झटका धीरे से !

2024 के लोकसभा चुनाव से पहले,राष्ट्रीय राजनीति में मानो एक सैलाब सा ला दिया हो …