पिछले काफी समय से समाजवादी परिवार में जारी घमासान से चुनावी समीकरण बदलने के आसार नजर आ रहे हैं। एबीपी न्यूज और सिसरो के त्वरित सर्वे में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। इस त्वरित सर्वे में यूपी के वोटरों ने मना है कि सपा परिवार में जारी घमासान का सबसे ज्यादा फायदा केंद्र की सत्ता में मौजूद भारतीय जनता पार्टी को होगा।
अगले साल 2017 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी समीकरण बनाने में लगी हैं। समाजवादी पार्टी में पिछले दिनों जो कुछ हुआ, उसकी वजह से पार्टी की जमकर किरकिरी हुई है लेकिन इन सबके बावजूद अखिलेश यादव का सितारा बुलंदियों पर है।
एबीपी न्यूज और सिसरो के त्वरित सर्वे में सीएम पद के लिए अखिलेश यादव सबसे ज्यादा 31 फीसदी लोगों की पसंद बने वहीं मायावती 27 फीसदी लोगों की पसंद बनी तो बीजेपी के आदित्यनाथ को 24 फीसदी लोगों ने अपना वोट दिया।
Check Also
जयंत ने बीजेपी को दिया, जोर का झटका धीरे से !
2024 के लोकसभा चुनाव से पहले,राष्ट्रीय राजनीति में मानो एक सैलाब सा ला दिया हो …