सप्ताह मे 1 दिन करें कैशलेस खरीद, दिखाएं सबूत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कैशलेस मिशन को आगे बढ़ाने के लिए भाजपा किसी भी तरह की कसर नहीं छोड़ रही है। इसका ताजा उदाहरण हरियाणा में देखने को मिला है। भाजपा शासित खट्टर सरकार ने राज्य के सभी कर्मचारियों को सप्ताह में एक बार कैशलेस खरीद करने के निर्देश दिए है। इसका सबूत भी उन्हें देना होगा।

हरियाणा सरकार ने अपने ऑफिस कर्माचारियों के लिए नया आदेश जारी किया है। आदेश के मुताबिक, कर्मचारियों को अगले सप्ताह एक बार मोबाइल फोन से डिजिटल ट्रांजेक्शन करना होगा। राज्य के कर्मचारी संघों ने हालांकि इस आदेश की आलोचना की और कहा कि सरकार ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए उनपर दबाव नहीं बना सकती।

इन एप को डाउनलोड करने का आदेश-

सरकारी आदेश में लिखा गया है, ‘राज्य सरकार कैशलेस डिजिटल इकॉनमी के उपयोग को बढ़ावा देने पर जोर दे रही है और लोगों व साथ में सरकारी अधिकारियों को SBI Buddy, USSD और UPI जैसी बैंकिंग ऐप्स का इस्तेमाल करने की अपील करती है।’ इस सरकारी आदेश में कहा गया है कि ‘कर्मचारी अफिसर्स/इंचार्जों को अपने मोबाइल में ऐप डाउनलोड करनी होगी और सात दिनों में कम से कम एक ट्रांजेक्शन दिखानी होगी।’

दो नोडल ऑफिसर भी नियुक्त किए-

सरकार ने दो नोडल ऑफिसर भी नियुक्त किए हैं। जिनके पास हर विभाग के कर्मचारियों द्वारा किए गए डिजिटल पेमेंट के सबूतों को जमा कराना होगा। बैंक की सहायता से कैंप भी चलाए जा रहे हैं जहां कर्मचारियों को डिजिटल ट्रांजेक्शन करने की ट्रेनिंग दी जा रही है।

इस आदेश घेरे में 2.35 लाख कर्मचारी-

सरकार ने यह आदेश 2 दिसंबर को जारी किया था और इसे 9 दिसंबर से लागू किया जाना था, लेकिन सभी विभागों तक निर्देश ना पहुंच पाने के कारण इसे अभी तक यह लागू नहीं हो पाया है। माना जा रहा है कि राज्य सरकार के आदेश का अनुपालन राज्य के 2.35 लाख कर्मचारियों को करना होगा।

 

Check Also

इस शख्स की मौत के बाद बीजेपी में मच गया घमासान !

2022 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश से एक ऐसा चेहरा सुर्खियों में बना रहा,जिसको …