सबसे तेज शतक जड़कर इस खिलाड़ी ने रचा इतिहास

दिल्ली के रणजी खिलाड़ी ऋषभ पंत ने मंगलवार को झारखंड के खिलाफ खेले जा रहे मैच में इतिहास रच दिया। भारत की अंडर-19 टीम का सदस्य रह चुके इस विकेट कीपर बल्लेबाज ने तिरुवनंतपुरम के सेंट जेवियर्स मैदान पर रणजी इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ डाला।

झारखंड के खिलाफ यहां चार दिवसीय रणजी ट्रॉफी मैच के अंतिम दिन पंत ने शानदार बल्‍लेबाजी करते हुए दूसरी पारी में भी शतक जमाया. फॉलोआन का सामना करने उतरी दिल्ली की ओर से ऋषभ पंत ने धुआंधार पारी खेली और मजह 48 गेंदों में ही शतक ठोंक डाला।

इससे पहले रणजी इतिहास में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड मध्य प्रदेश के नमन ओझा के नाम दर्ज था। जिन्होंने साल 2015 में 69 गेंदों में सैकड़ा जड़ा था। 135 रनों की इस तूफानी पारी में 67 गेंदें खेलीं। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 13 छक्के जड़े। यदि वह अपनी पारी को और थोड़ी लंबी कर पाते तो इसी मैच में ईशान किशन द्वारा एक पारी में सबसे ज्यादा 14 छक्कों के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेते।

ऋषभ ने पहली पारी में 117 रनों की तूफानी पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 10 छक्के जड़े थे। लेकिन उनकी यह पारी झारखंड ईशान किशन की 273 रन की पारी के आगे दबकर रह गई। ईशान ने अपनी इस पारी के दौरान एक पारी में सबसे ज्यादा 14 छक्के मारने के रिकॉर्ड की बराबरी की थी।

ऋषभ इस सीजन बेहतरीन फॉर्म में हैं। उन्होंने अब तक इस सीजन के 6 पारियों में 700 से ज्यादा रन बना लिए हैं। जिसमें एक तिहरा शतक भी शामिल है। पंत ने अक्टूबर में ही महाराष्ट्र के खिलाफ 308 रनों की पारी खेली थी।

 

 

 

 

Check Also

KKR को मिली 9 रन से मिली जीत, हैदराबाद को मिली हार

IPL 2023 का 47वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। …