बराक ओबामा ने अपने 8 साल के टेन्योर के साथी रहे वाइस प्रेसिडेंट जो बिडेन (74) को सबसे बड़ा अमेरिकी सम्मान ‘प्रेसिडेंट मेडल ऑफ फ्रीडम’ दिया। हालांकि, ओबामा का यह कदम सरप्राइज देने वाला रहा। अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान बिडेन भावुक भी हो गए। साथ ही, ओबामा ने बिडेन को ‘अभी तक अमेरिका का बेस्ट वाइस प्रेसिडेंट’ और ‘अमेरिकी इतिहास का शेर’ करार दिया। बिडेन ने ही ओसामा बिन लादेन को मारने की स्ट्रैटजी तैयार की। साथ ही, अमेरिकी इकोनॉमी में तेजी लाने का प्लान बनाया। बिडेन एक एक्स्ट्रा-ऑर्डिनरी शख्स…
– ओबामा ने कहा, “प्रेसिडेंट रहने के दौरान मैं अंतिम बार किसी को देश के सबसे बड़े सिविलियन सम्मान से नवाज रहा हूं।”
– “बिडेन एक एक्स्ट्रा-ऑर्डिनरी शख्स हैं। उनका करियर भी बहुत शानदार रहा है।”
– “डेलावेयर के लोगों ने उन्हें सीनेट में चुनकर तब भेज दिया था, जब वे महज 29 साल के थे।”
– “साढ़े 8 साल पहले मैंने उन्हें अपना वाइस प्रेसिडेंट चुना था। मुझे कभी एक पल के लिए भी उनके फैसले लेने की क्षमता पर संदेह नहीं हुआ।”
– “वो केवल मेरी ही नहीं, बल्कि अमेरिकियों की भी बेस्ट च्वॉइस थे।”
– “बिडेन एक एक्स्ट्रा-ऑर्डिनरी शख्स हैं। उनका करियर भी बहुत शानदार रहा है।”
– “डेलावेयर के लोगों ने उन्हें सीनेट में चुनकर तब भेज दिया था, जब वे महज 29 साल के थे।”
– “साढ़े 8 साल पहले मैंने उन्हें अपना वाइस प्रेसिडेंट चुना था। मुझे कभी एक पल के लिए भी उनके फैसले लेने की क्षमता पर संदेह नहीं हुआ।”
– “वो केवल मेरी ही नहीं, बल्कि अमेरिकियों की भी बेस्ट च्वॉइस थे।”
बिडेन बोले- मिस्टर प्रेसिडेंट, मैं आपका कर्जदार हो गया
– अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान बिडेन रो दिए। कुछ पल के लिए वे पीछे भी मुड़ गए।
– बिडेन ने कहा, “जितनी मेरी काबिलियत है, ये अवॉर्ड उससे कहीं ज्यादा है।”
– “मिस्टर प्रेसिडेंट, मैं आपका, आपकी दोस्ती और आपकी फैमिली का कर्जदार हो गया।”
– “मिस्टर प्रेसिडेंट, मैं आपका, आपकी दोस्ती और आपकी फैमिली का कर्जदार हो गया।”
क्या रहीं ऑनर दिए जाने की वजहें
1# लादेन को मारने की बनाई स्ट्रैटजी
– इराक वॉर और ओसामा बिन लादेन को मारने की स्ट्रैटजी बनाने में बिडेन का अहम रोल रहा।
– बिडेन की रणनीति के चलते ही ओबामा ने 2011 में नेवी सील्स कमांडो को लादेन को मारने के लिए भेजा।
– इराक वॉर और ओसामा बिन लादेन को मारने की स्ट्रैटजी बनाने में बिडेन का अहम रोल रहा।
– बिडेन की रणनीति के चलते ही ओबामा ने 2011 में नेवी सील्स कमांडो को लादेन को मारने के लिए भेजा।
2# इकोनॉमी तेज करने के लिए पैकेज लाए
– ओबामा के पहले कार्यकाल के दौरान यूएस इकोनॉमी मंदी का शिकार थी। इसे तेज करने के लिए बिडेन ने ही पैकेज की रूपरेखा तैयार की।
– कनेक्टीकट के न्यूटाउन में एक स्कूल में 20 बच्चों की हत्या कर दी गई। इसके बाद गन कंट्रोल पॉलिसी पर विधेयक के लिए बिडेन ने ही सलाह दी।
– ओबामा के पहले कार्यकाल के दौरान यूएस इकोनॉमी मंदी का शिकार थी। इसे तेज करने के लिए बिडेन ने ही पैकेज की रूपरेखा तैयार की।
– कनेक्टीकट के न्यूटाउन में एक स्कूल में 20 बच्चों की हत्या कर दी गई। इसके बाद गन कंट्रोल पॉलिसी पर विधेयक के लिए बिडेन ने ही सलाह दी।
ओबामा बोले- मुश्किल दौर में भी नहीं टूटे बिडेन
– ओबामा ने कहा कि मुश्किल दौर में भी बिडेन टूटे नहीं, बल्कि अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करते रहे।
– 2015 में उनके बेटे बो बिडेन की ब्रेन कैंसर से मौत हो गई।
– उनकी पहली पत्नी और एक बेटी 1972 में कार एक्सीडेंट में मारे गए। ये हादसा तब हुआ, जब वे पहली बार सीनेट के लिए चुने गए थे।
– बिडेन ने बताया कि बो के इलाज के दौरान घर बेचने तक की नौबत आ गई थी।
– बिडेन ने बताया कि ओबामा ने उन्हें किस तरह मदद की थी।
– बिडेन के मुताबिक, “उन्होंने मुझसे कहा था कि वादा कीजिए आप घर नहीं बेचेंगे। मैं आपको पैसे दूंगा।”
– बिडेन कहते हैं, “कई बार पॉलिसी को लेकर हम दोनों के बीच मतभेद रहे, लेकिन उनके फैसलों पर मुझे कभी संदेह नहीं रहा।”
– “मैं बस इतना ही कहना चाहता हूं कि एक शानदार शख्स के प्रेसिडेंट रहने के दौरान मैंने काम किया। वो शख्स जिसने देश के लिए के लिए कई अहम फैसले लिए।”
– “बस यही कहना चाहता हूं कि इस ऑनर के काबिल नहीं हूं, लेकिन ये जानता हूं कि ये अवॉर्ड प्रेसिडेंट के दिल से आया है।”
– ओबामा ने कहा कि मुश्किल दौर में भी बिडेन टूटे नहीं, बल्कि अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करते रहे।
– 2015 में उनके बेटे बो बिडेन की ब्रेन कैंसर से मौत हो गई।
– उनकी पहली पत्नी और एक बेटी 1972 में कार एक्सीडेंट में मारे गए। ये हादसा तब हुआ, जब वे पहली बार सीनेट के लिए चुने गए थे।
– बिडेन ने बताया कि बो के इलाज के दौरान घर बेचने तक की नौबत आ गई थी।
– बिडेन ने बताया कि ओबामा ने उन्हें किस तरह मदद की थी।
– बिडेन के मुताबिक, “उन्होंने मुझसे कहा था कि वादा कीजिए आप घर नहीं बेचेंगे। मैं आपको पैसे दूंगा।”
– बिडेन कहते हैं, “कई बार पॉलिसी को लेकर हम दोनों के बीच मतभेद रहे, लेकिन उनके फैसलों पर मुझे कभी संदेह नहीं रहा।”
– “मैं बस इतना ही कहना चाहता हूं कि एक शानदार शख्स के प्रेसिडेंट रहने के दौरान मैंने काम किया। वो शख्स जिसने देश के लिए के लिए कई अहम फैसले लिए।”
– “बस यही कहना चाहता हूं कि इस ऑनर के काबिल नहीं हूं, लेकिन ये जानता हूं कि ये अवॉर्ड प्रेसिडेंट के दिल से आया है।”