तो इस वजह से अक्षय की नज़र में सबसे बड़े सुपरस्टार हैं रजनीकांत

रविवार  को  मुंबई में बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘2.0’ का पहला पोस्टर रिलीज किया गया. इस दौरान अक्षय कुमार ने रजनीकांत के बारे में बताया कि वो सबसे बड़े सुपरस्टा क्यों हैं.

अक्षय कुमार से जब पूछा गakshayया कि शूटिंग के दौरान उन्होंने रजनीकांत में एक सुपरस्टार की कौन-कौन सी खूबियां देखी? तो जवाब में अक्षय कुमार ने कहा, ‘मेरे हिसाब से रजनीकांत सुपरस्टार नहीं हैं. मेरे हिसाब से वो पूरे गैलेक्सी हैं. मैं इनका बड़ा फैन हूं. अगर पूरी इंडस्ट्री में किसी का स्वैग है तो वो हैं. चाहें वो चश्मा पहनना हो, सिगरेट पीना हो, कोट पहनना हो या फिर कोट उड़ाना हो. ऐसा कोई नौजवान नहीं है जो इनके तौर-तरीके नहीं सिखना चाहता.’

आगे अक्षय कुमार ने एक वाकया याद करते हुए बताया, ‘मुझे एक किस्सा याद है. इनकी फिल्म ‘बाबा’ रिलीज हुई थी और वो फिल्म चली नहीं थी. मैंने पढ़ा था कि इन्होंने सारे डिस्ट्रीब्यूटर्स को बुलाकर उनके पैसे वापस किए थे. सबसे बड़े सुपरस्टार होने की यही निशानी है. मैं उस बात को अबतक नहीं भूल पाया. ये बात हमेशा मेरे दिमाग में रहती है.’

यह रजनीकांत की 2010 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘एंथिरन’ का सीक्वल है. इसमें एमी जैक्सन, सुंधाशु पांडे और आदिल हुसैन भी नजर आएंगे

Check Also

राखी सावंत ने लिया बड़ा फैसला

राखी सावंत हमेशा ही सुर्खियों में बनी रहती है। रखी ने एक बहुत बड़ा फैसला …