मकाऊ ओपन के अंतिम सोलह में, समीर वर्मा पराजित………..

मकाऊ। भारत के पारुपल्ली कश्यप ने बुधवार को मकाऊ ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के अंतिम सोलह में प्रवेश कर लिया। समीर वर्मा का सफर समाप्त हो गया।

कश्यप ने चीनी ताइपे के चुन वेई चेन को 33 मिनट तक चले एकतरफा मुकाबले में 21-19, 21-18 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। पिछले दिनों हांगकांग ओपन के फाइनल में हारने वाले समीर वर्मा इस टूर्नामेंट में अागे नहीं बढ़ पाए। इंडोनेशिया के मोहम्मद बायू ने समीर को 21-18, 21-13 से हराकर अंतिम सोलह में जगह बनाई।

images-35

टूर्नामेंट के पुरुष युगल वर्ग में बुधवार को खेले गए मुकाबले में भारतीय जोड़ी मनु अत्री और बी. सुमित रेड्डी ने भी जीत हासिल की है। अत्री और रेड्डी ने हांगकांग की जोड़ी चान एलान युन होंग और ली कुएन होन को 21-11, 17-21, 21-9 से मात देकर अगले दौर में प्रवेश किया।

Check Also

KKR को मिली 9 रन से मिली जीत, हैदराबाद को मिली हार

IPL 2023 का 47वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। …