रांची। यहां के स्टेशन रोड स्थित सरकारी बस डिपो में शुक्रवार की सुबह एक युवक का लाश मिलने के बाद सनसनी फैल गई। युवक की उम्र लगभग 36 साल बताई जा रही है। उसकी हत्या गला दबाकर की गई है। बस डिपो के किनारे ही युवक का शव पड़ा हुआ था। युवक की पहचान की हो रही कोशिश…
– शुक्रवार की सुबह लाश पर लोगों की नजर गई तब भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची चुटिया थाना की पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में ले लिया है।
– युवक की पहचान करने की कोशिश हो रही है। मालूम हो कि चुटिया थाना क्षेत्र काफी संवेदनशील है। बस डिपो के पास हमेशा असमाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है।
– इस वजह से पुलिस उस पहलू पर भी जांच कर रही है। पुलिस को अाशंका है बीती रात इस घटना को अंजाम दिया गया होगा।