यहां सरकारी स्कूल दे रही प्राइवेट स्कूलों को मात, मिल रही ये सारी सुविधाएं!

उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ ब्लाक का प्राथमिक विद्यालय बड़ेथी मॉडल स्कूल बना और यहां के बच्चे भी मार्डन बन गए। ऐसे में सरकार की ओर से बने मार्डन स्कूलों के अच्छे परिणाम आ रहे हैं।

चिन्यालीसौड़: निराशाभरे माहौल में उम्मीद जगाने वाली खबर। शिक्षा का स्तर सुधारने को सरकार ने जो मॉडल स्कूल बनाए हैं, उनके सकारात्मक नतीजे सामने आने लगे हैं। इसका उदाहरण उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड़ ब्लाक का प्राथमिक विद्यालय बड़ेथी है।  मॉडल स्कूल बनने से यहां शिक्षक व संसाधन तो बढ़े ही, छात्रों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। महत्वपूर्ण बात यह कि अभिभावकों ने अपने 27 उन नौनिहालों का दाखिला यहां कराया है, जो अब तक प्राइवेट स्कूल में पढ़ रहे थे। नतीजा विद्यालय में छात्र संख्या 71 जा पहुंची है। उत्तरकाशी जनपद में चिन्यालीसौड़ ब्लॉक मुख्यालय से दो किमी दूर स्थित प्राथमिक विद्यालय बड़ेथी में जब अप्रैल 2016 से नया सत्र शुरू हुआ, तब यहां पहली से पांचवीं कक्षा तक छात्रों की संख्या 44 थी। इन छात्रों के भविष्य संवारने का जिम्मा मात्र दो शिक्षकों पर आया।

विद्यालय में न तो खेलने की सामग्री थी, न कंप्यूटर आदि की व्यवस्था ही। बच्चे भी टाट-पट्टी पर ही बैठते थे। इस बीच अप्रैल में ही शासन ने विद्यालय को मॉडल स्कूल घोषित कर यहां चार अतिरिक्त शिक्षक भी भेज दिए। इससे विद्यालय में शिक्षकों की संख्या प्रधानाध्यापक समेत छह हो गई। धीरे-धीरे पठन-पाठन का माहौल बनने से शिक्षा व्यवस्था में सुधार होने लगा। नतीजा, आसपास के गांवों के उन अभिभावकों ने अपने पाल्यों को प्राइवेट स्कूल से हटाकर इस विद्यालय में दाखिल करा दिया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय खुगशाल बताते हैं कि मॉडल स्कूल में बच्चों को पाठ्यक्रम के अलावा अंग्रेजी का ज्ञान दिया जा रहा है। हिंदी, गढ़वाली के साथ बोलचाल में अंग्रेजी को अनिवार्य किया गया है। प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर बच्चे ट्रैक सूट व टाई-बेल्ट के साथ विद्यालय पहुंचते हैं। उन्होंने बताया कि बच्चों को पढ़ाई के साथ शिष्टाचार, नैतिकता, सामान्य ज्ञान, जिला व राज्य में होने वाली सरकारी व राजनीतिक हलचल के बारे में भी बताया जाता है। साथ ही मिड-डे मील की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

ये हैं आदर्श विद्यालय में सुविधाएं

पर्याप्त संख्या में शिक्षक, कक्षा-कक्ष, छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय, चाहरदीवारी, सभी छात्रों के के बैठने को फर्नीचर, छात्रों को हर दिन कंप्यूटर प्रशिक्षण, खेल सामग्री और पठन-पाठन सामग्री।

Check Also

Nokia C22 भारत में 13MP मुख्य कैमरे के साथ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

नोकिया ने बाजार में अपना नवीनतम बजट सेगमेंट डिवाइस नोकिया सी 22 लॉन्च किया है, …