महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल ने बुलढाणा रेप कांड पर फडनवीस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आदिवासी विकास मंत्री विष्णु रामा सावरा इस मामले को लेकर गंभीर नहीं हैं.
विखे पाटिल ने मंत्री पर बुलढाणा जैसी घटना को नजर अंदाज करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें कर रही है.
वहीं अन्ना हजारे की सुरक्षा कम करने पर पाटिल बोले कि अन्ना हजारे ने एक बड़ा आंदोलन चलाया था, जिससे उनकी जान को खतरा होने की संभावना थी. इसलिए उनको सुरक्षा दी गई है, मगर पुलिस अधीक्षक ने जो सिक्युरिटी निकाली है, उस पर सरकार को जांच करके कार्रवाई करनी चाहिए.