दंतेवाड़ा। किरंदुल थाना इलाके के मदारी गांव से नक्सलियों ने सरपंच भीमा कढ़ती और दो महिलाओं का अपहरण कर लिया। घटना सोमवार- मंगलवार दरमियानी रात की है। महिलाओं के नाम मंगली कढ़ती और बदरी कढ़ती हैं। दोनों स्कूल में खाना बनाने का काम करतीं है। जानकारी के मुताबिक 30 से 35 की संख्या में हथियार बंद नक्सली गांव पहुंचे थे। नक्सली कमांडर आयतू द्वारा पहले भी भीमा को धमकी दी गई थी। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। उधर ग्रामीणों ने इस मामले की पुलिस थाने में शिकायत नहीं की है।
Check Also
मंत्रिमंडल में फेरबदल: नई मंत्रिपरिषद में भी 11 महिलाओं के होने की उम्मीद
केंद्रीय मंत्रिपरिषद, जिसे आज शाम नए लोगों के शपथ ग्रहण के साथ विस्तारित किया जाएगा, …