आखिर सर्दियों में सेहत के लिए गर्म मसाले खास क्यों…………………..

The spices of garam masala can include (clockwise from top left): cumin, star anise, cardamom seeds, black cardamom, black peppercorns, fennel seeds, bay leaf, coriander seeds, cinnamon stick, cloves and nutmeg.

हेल्थ डेस्क: सर्दियों का मौसम आते ही हम ऐसी चीजों का सेवन करना शुरु कर देते है। जिससे कि आपका शरीर गर्म रहे और आपको किसी भी तरह की कोई बीमारी न हो। इसके लिए हम सौंठ के लड्डू, काली मिर्च से लेकर न जानें कौन-कौन से गर्म मसाले का इस्तेमाल करते है।
माना जाता है कि हम कोई भी चीज खाते है, तो हमारे शरीर में उसका प्रभाव पड़ता है। वो अच्छा हो सकता है और बुरा भी। हर चीज की अपनी ही तासीर होती है। खाने में अगर मसाले न हो तो फिर बात ही क्या। उसके बिना तो कोई खाना लजीज हो ही नहीं सकता है। मसाले हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते है। यह हर्बल तरीके से बने होते है। जानिए कौन से मसाले आपकी सेहत और सर्द हवाओं से आपको बचा सकते है।

सौंठ
सौंठ अदरक का ही सूखा रुप होता है। यह हमें कई बीमारियों से निजात दिलाती है। इसका इस्तेमाल हर घर में किसी न किसी तरह किया जाता है। इसे कच्ची अदरक चटनी, मुरब्बा, अचार के रूप में, सब्जी-दाल में सुगंध स्वाद व पाचन बढ़ाने के लिए किया जाता है। इसका सेवन करने से गठिया नाशक, त्रिदोष नाशक, पाचक, स्वादिष्ट, गर्म, अतिसार, हृदयरोग और उदररोग नाशक है। अगर आपको अतिसार की समस्या है, तो सौंठ, जीरा और सेंधा नमक का चूर्ण ताजा दही या मट्ठे में मिलाकर खाने के बाद पी लें। इससे आपको फायदा मिलेगा।
कालीमिर्च
काली मिर्च का इस्तेमाल स्वाद बढ़ने में किया जाता है। इसके साथ ही ये सेहत के लिए काफी फायदेमंद है। इसका सेवन करने से आंखों की रोशनी बढ़ाने, मोटापा कम करने, पेट के रोग और हर तरह के बुखार को दूर भगाने में किया जाता है। इसके साथ ही इसका सेवन करने से आपकी भूख भी बढ़ती है। अगर आपको सर्दी-जुकाम की समस्या है, तो काली मिर्च के सेवन से इस समस्या से निजात पा सकते है। इसके लिए कालीमिर्च पाउडर में शहद मिलाकर चाट लें। आपको आराम मिल जाएगा।

Check Also

बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरे दबाव का क्षेत्र, 13 मई को अपने चरम पर पहुंचने की संभावना.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार को अपने नवीनतम बुलेटिन में कहा कि दक्षिण-पूर्व …