अब घूमने के लिए ज्यादा जेब ढीली करने के लिए तैयार हो जाइये क्योंकि सरकार ने टूर ऑपरेटर्स पर टैक्स बढ़ा दिये हैं। ट्रैवल इंडस्ट्री के अंदूरनी सूत्रों का कहना है कि टैक्स बढ़ने के कारण टूर पैकेजों की कीमत में 10%-15% का इजाफा हो सकता है। सरकार ने टूर ऑपरेटर्स पर सर्विस टैक्स बढ़ा दिया है। बढ़ा हुआ टैक्स 22 जनवरी 2017 से प्रभावी हो जाएगा।
22 जनवरी से टूर ऑपरेटर्स को टोटल इनवॉइस वैल्यू यानी होटल से लेकर टैक्सी के कुल बिल पर पर 60% सर्विस टैक्स जमा करना पड़ेगा। पहले अलग-अलग बिल पर टैक्स वसूला जाता था। बीएमआर ऐंड असोसिएट्स के चीफ राजीवव डिमरी ने बताया, ‘जबकि अभी तक टूर ऑपरेटर्स दो स्लैब में सर्विस टैक्स जमा करते थे। सिर्फ होटल की बुकिंग के लिए जहां 10 प्रतिशत सर्विस टैक्स जमा करना पड़ता था वहीं बाकी टूर के लिए 30% टैक्स जमा करना होता था।’
डिमरी ने बताया कि अभी तक टूर और ट्रैवल इंडस्ट्री होटल बुकिंग से जुड़ी कई तरह की पूछताछ और सर्विस टैक्स अधिकारियों की जांच से परेशान होने की शिकायत आती थीं। डिमरी ने कहा कि हालिया संशोधन से मुद्दा स्पष्ट होने की बजाय इंडस्ट्री के लिए और संदेह पैदा करता है क्योंकि पहले बिल पर 10% और 30% पर टैक्स लगता था।