महिलाओं पर किए गए एक सर्वे में चौंकाने वाला खुलासा……….

लंदन। वेबसाइट ‘ग्लीडेन’ ने महिलाओं पर किए गए एक सर्वे में चौंकाने वाला खुलासा किया है। सर्वे में शादी के बाद महिलाओं के अफेयर के कारण जानने का प्रयास किया गया था। ऑनलाइन सर्वे में शामिल ज्यादातर महिलाओं ने माना कि घरेलू काम में उनके पार्टनर मदद नहीं करते हैं, इसलिए उनका अफेयर हुआ, जबकि पुरुषों के विवाहेत्तर संबंध सिर्फ शारीरिक संबंधों के कारण ही बने। सर्वे में शामिल ज्यादातर महिलाएं अपने वैवाहिक संबंधों से खुश नहीं थी।

shutterstock_123724051

हालांकि वेबसाइट द्वारा कराए गए सर्वे में यह खुलासा हुआ है कि महिलाओं की तुलना में पुरुष ज्यादा धोखा देते हैं। ग्लीडेन की ओर से कराए गए इस ऑनलाइन सर्वे में 10000 महिलाओं को शामिल किया गया था, जिसमें शादीशुदा जोड़ों की बेवफाई के बारे सवाल पूछे गए थे।

72 फीसदी महिलाओं ने माना कि घर के कामकाज में उनके पति बिल्कुल भी मदद नहीं करते हैं, ये उनके अफेयर का एक बड़ा कारण है, जबकि 18 फीसदी महिलाओं का कहना है कि जब पार्टनर काम में मदद नहीं करते हैं तो शारीरिक संबंध स्थापित करने की इच्छा भी खत्म हो जाती है, इस कारण भी अफेयर स्थापित हो जाते हैं।

सर्वे में शामिल कुछ महिलाओं ने कहा कि कई बार प्रेम, स्नेह और सेक्स की चाहत पूरी नहीं हो पाने का कारण भी महिलाएं विवाहेत्तर संबंध स्थापित करती है। एक महिला ने अपनी बेवफाई पर कमेंट में लिखा कि मेरे पति ने बीते पांच साल से मुझे छुआ भी नहीं है। उनकी तरफ से यह खत्म भी नहीं हो रहा है। ऐसे में मैं और सहन नहीं कर सकती हूं।

एक अन्य महिला ने कहा कि मेरा पार्टनर मुझ पर ध्यान नहीं देता है। शारीरिक, मानसिक व भावनात्मक तौर पर मैं उससे संतुष्ट नहीं हूं। मैं उससे प्यार करती थी, पर मुझे लगता है वह मेरे साथ किसी तरह समय बिता रहा है।

Check Also

Nokia C22 भारत में 13MP मुख्य कैमरे के साथ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

नोकिया ने बाजार में अपना नवीनतम बजट सेगमेंट डिवाइस नोकिया सी 22 लॉन्च किया है, …