इंटनरेनशनल डेस्क.न्यूजीलैंड के साउथ में स्थित क्रिसचर्च शहर में रविवार को दिवाली सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया। फेस्टीवल में करीब 15 हजार से अधिक इंडियंस शामिल हुए, जिसमें गुजरातियों की संख्या ज्यादा थी। इनके अलावा न्यूजीलैंड के भी सैकड़ों लोग शामिल हुए और दिवाली का जोरदार जश्न मनाया।
थाईलैंड के पुलिसकर्मी बॉलीवुड सॉन्ग पर झूमे…
– दिवाली सेलिब्रेशन का आयोजन ‘इंडियन सोशल एंड कल्चर क्लब’ द्वारा किया गया था।
– देर शाम को जब बॉलीवुड के सॉन्ग बजने शुरू हुए, तो वहां मौजूद सभी लोग झूम उठे।
– इस दौरान लोगों का सबसे ज्यादा ध्यान न्यूजीलैंड की पुलिस ने खींचा।
– इन्होंने सलमान खान के पांडेजी और ‘बेबी को बेस पसंद है’ सॉन्ग पर डांसकर धमाल मचा दिया।
– इस समय न्यूजीलैंड पुलिस का यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
– सेलिब्रेशन के दौरान मेहमानों के लिए इंडियन फूड्स के अलावा गुजराती व्यंजन भी रखे गए थे।
– बता दें कि इस कार्यक्रम की तैयारी पिछले 4 महीनों से की जा रही थी, जिसे लोगों का जबर्दस्त सपोर्ट भी मिला।
– देर शाम को जब बॉलीवुड के सॉन्ग बजने शुरू हुए, तो वहां मौजूद सभी लोग झूम उठे।
– इस दौरान लोगों का सबसे ज्यादा ध्यान न्यूजीलैंड की पुलिस ने खींचा।
– इन्होंने सलमान खान के पांडेजी और ‘बेबी को बेस पसंद है’ सॉन्ग पर डांसकर धमाल मचा दिया।
– इस समय न्यूजीलैंड पुलिस का यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
– सेलिब्रेशन के दौरान मेहमानों के लिए इंडियन फूड्स के अलावा गुजराती व्यंजन भी रखे गए थे।
– बता दें कि इस कार्यक्रम की तैयारी पिछले 4 महीनों से की जा रही थी, जिसे लोगों का जबर्दस्त सपोर्ट भी मिला।