(बीडब्ल्यूएफ)की ताजा रैंकिंग में साइना पांच स्थान फिसलते हुए 11वें क्रम पर ‍पहुंची।

नई दिल्ली। भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल 8 सालों में पहली बार बैडमिंटन की विश्व रैंकिंग में शीर्ष 10 से बाहर हुई।

गुरुवार को विश्व बैडमिंटन संघ (बीडब्ल्यूएफ)की ताजा रैंकिंग में साइना पांच स्थान फिसलते हुए 63719 अंकों के साथ 11वें क्रम पर ‍पहुंची। लंदन ओलिंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना 5 दिसंबर 2008 को पहली बार विश्व रैंकिंग में शीर्ष 10 में पहुंची थी, उसके बाद से वे लगातार टॉप 10 में बनी रही।

images-15

रियो ओलिंपिक की रजत पदक विजेता पीवी सिंधु दो स्थानों की छलांग के साथ नौवें स्थान पर पहुंची। सिंधु ने पिछले दिनों चाइना ओपन खिताब जीता था। सिंधु करियर में पहली बार रैंकिंग में साइना से आगे निकली है। सिंधु पुरुष तथा महिला वर्ग में टॉप 10 में एकमात्र भारतीय खिलाड़ी है। रियो ओलिंपिक की स्वर्ण पदक विजेता स्पेन की केरोलिना मारिन शीर्ष पर कायम है।

पुरुष वर्ग में किदांबी श्रीकांत 12वें और अजय जयराम 19वें स्थान पर है। एचएस प्रणय 25वें और बी साई प्रणीत 36वें क्रम पर है। वर्मा बंधु समीर और सौरभ 43वें और 45वें क्रम पर हैं।

Check Also

विराट कोहली ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो को दी सहानभूति

एक पुर्तगाली फॉटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का फीफा विश्व कप जीतने का सपना आखिरकार अधूरा रह …