सात फेरे लेकर सात जन्मों का वादा निभाने वाली पत्नी का असली रूप आया सामने…

छिंदवाड़ा (ब्यूरो)। कहते हैं कि बुरे वक्त में इंसान की पहचान होती है, लेकिन एक व्यक्ति के लिए बेरोजगारी इतना बुरा वक्त लेकर आई कि सात फेरे लेकर सात जन्मों का वादा निभाने वाली उसकी पत्नी ने ही उसके साथ रहने से इंकार कर दिया। उमेश (परिवर्तित नाम) की शादी एक साल पहले सुनीता ( परिवर्तित नाम) से हुई थी। उमेश पुणे में निजी कंपनी में काम करता था, अच्छी प्रोफाइल देखकर सुनीता ने उमेश से शादी कर ली।

wife_love_20161125_83522_24_11_2016

शादी के बाद उमेश की नौकरी चली गई , जिसके कारण उसकी पूरी जिंदगी बदल गई। पत्नी सुनीता ने भी उसकी बेरोजगारी का हवाला देकर साथ रहने से मना कर दिया। सुनीता के मुताबिक वह कई बार उमेश को नौकरी ढूंढने के लिए कह चुकी, लेकिन उसने एक न सुनी। अब वह अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती।

परिवार परामर्श केंद्र में जब मामला पहुंचा तो सुनीता इस बात पर अड़ गई कि उमेश जब तक नौकरी नहीं करेगा, तब तक वह उसके साथ नहीं रहेगी। इस मामले में दोनो पक्षों की सुनवाई की गई और नौकरी करने का वादा करने के बाद मामले में सुलह करवाई गई।

उमेश ने भी माना कि वह फिलहाल बेरोजगार है। इस कारण परेशानियां आ रही हैं। वहीं सुनीता ने कहा कि शादी से पहले पति पुणे में नौकरी करता था लेकिन शादी के बाद पति अब कोई काम नही करना चाह रहा है। इस कारण घर का खर्चा चलाना बहुत मुश्किल हो गया है।

इस मामले में केन्द्र में मौजूद काउसंलरों के सामने ही पति ने नौकरी करने की हामी भरी और पत्नी से भी वादा किया। जिसके बाद रूठी पत्नी मानी और पति के साथ रहने को तैयार हो गई। मामले में काउंसलरों ने सुलह करवाई।

Check Also

Nokia C22 भारत में 13MP मुख्य कैमरे के साथ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

नोकिया ने बाजार में अपना नवीनतम बजट सेगमेंट डिवाइस नोकिया सी 22 लॉन्च किया है, …