दिवाली के मौके पर सैफई पहुंचे यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जब रविवार को लोगों से मिलकर शिकायतें सुन रहे थे, इसी बीच प्रत्रकारों के लिए गेट खोलने के दौरान भगदड़ मच गई. इस हादसे में दब कर पत्रकार समेत आधा दर्जन लोग बुरी तरह घायल हो गए.
घायलों को सैफई के पीजीआई हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया हैं, जहां सभी का इलाज चल रहा है. घायल पत्रकारों में एक न्यूज एजेंसी पीटीआई का भी एक बताया जा रहा है. इस भगदड़ में कुछ गांववाले भी घायल हुए हैं सीएम अखिलेश से मिलने की होड़ में एक बुजुर्ग का सिर फट गया, जिसका इलाज चल रहा है. इससे पहले अखिलेश अपने घर पर ही थे और वहां उन्होंने कई लोगों के साथ बैठक की थी. इसके बाद अखिलेश घर के पीछे के गेट से निकलकर गेस्ट हाउस पहुंच गए.