सीएम नीतीश ने कहा, सबको यहां खड़ा कराइए अच्छी तस्वीर आएगी

राजगीर में राज्य कैबिनेट की बैठक जैसे ही खत्म हुई, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा सबों को यहां खड़ा कारइए। यहां अच्छी तस्वीर आएगी। बैकग्राउंड में पहाड़ दिखेगा। कन्वेंशन सेंटर भी दिखाई देगा। यहां जो गाड़ियां खड़ी हैं, उन्हें हटवाएं। राजगीर में सात साल बाद मंगलवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक को यादगार बनाने के लिए सभी मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री ने तस्वीर खिंचवाई।

 

तस्वीर में बैकग्राउंड अच्छा आए, इसको लेकर वे फोटोग्राफर को गाइड भी कर रहे थे। उन्होंने कहा कि तस्वीर में कन्वेंशन सेंटर और पीछे के पहाड़ दोनों आने चाहिए। राजगीर की खूबसूरत वादियों के बीच बने इस कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कैबिनेट की बैठक में भाग लेकर सभी मंत्री उत्साहित और प्रसन्न थे। बैठक में शामिल होने आए मंत्रियों के स्वागत में ग्रामीण विकास मंत्री ढेर साले फूलों का गुलदस्ता लिए वहां खड़े थे। 11.30 बजे से बैठक थी, पर पौने ग्यारह बजे से मंत्री वहां पहुंचने लगे थे। 11.10 बजे मुख्यमंत्री पहुंचे।

Check Also

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की शादी के सिलसिले में पूछा

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इस वक्त अपनी भारत जोड़ो यात्रा में बिज़ी है. …