सीएम मनोहर लाल ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन को किया रवाना

हरियाणा की  स्वर्ण जंयति के अवसर पर हिसार मैराथन को शनिवार सूबे के मुखिया मनोहर लाल ने हरी झंडी दिखाई. मैराथन में हजारों युवाओं ने भाग लिया. बड़ी संख्या में महिलाओं, छात्रों और बुजुर्गों ने भी मैराथन में भाग लिया.marathon-378x252

मैराथन में कीनिया, श्रीलंका सहित अनेक देशों के युवाओं ने भाग लिया. मैराथन के ब्रांड अंबेस्डर 70 वर्षिय ओमी पहलवान को सीएम मनोहर लाल खट्टर ने सम्मानित किया. सीएम मनोहर लाल खट्टर  हिसार मैराथन के भव्य आयोजन से काफी खुश नजर आए.

सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक पल है. हिसार की तर्ज पर पूरे प्रदेश में मैराथन का आयोजन होना चाहिए. उन्होंने बताया कि वे युवा अवस्था से ही दौड़ और योग में विश्वास करते आए हैं. यहीं कारण है वे इस उम्र में पूरी तरह से फिट है और स्वास्थ है.

एसवाईएल पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मामले का हल कर लिया जायेगा. सभी आवश्यक कदम सरकार उठायेगी.

हिसार मैराथन में धावक 42 किलोमीटर दौड़ेगे. इसके अलावा रिले रेश 50 किलोमीटर की है. आयोजन में मनोरंजन के लिए हरियाणा के जाने-माने कलाकारों ने भी प्रस्तुतियां दी.

 

Check Also

आखिर क्यों बरसे भाजपा पर खड़गे ?

राहुल गांधी , गांधी परिवार के चौथे नेता के रूप में पठानकोट में जनसभा करने …