मुंबई- सीसीटीवी तस्वीरों की जांच से साफ हो गया है कि अभिनेता मुकेश रावल ने आत्महत्या की थी। रामानंद सागर के धारावाहिक रामायण में विभीषण की भूमिका निभाने वाले रावल का शव 15 नवंबर को कांदीवली में रेल पटरी पर मिला था। मामले की जांच कर रही बोरिवली जीआरपी ने स्टेशन पर लगे सीसीटीवी तस्वीरों की जांच की तो साफ हुआ कि रावल खुद चलकर आए और पटरी पर लेट गए।
– यह भी पता चला है कि कुछ साल पहले जवान बेटे की मौत के बाद से वे डिप्रेशन में थे।
रावल की आत्महत्या की वजह भी यही बताई जा रही है।

– रावल उस दिन अपने घर से पैसे निकालने की बात कहकर निकले थे। वहां से उन्हें डबिंग के लिए घाटकोपर जाना था।
– लेकिन वे वापस नहीं लौटे तो अगले दिन परिवार ने कांदीवली पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी।
– परिवार शुरुआत में आत्महत्या की बात से इनकार कर रहा था।
– लेकिन बाद में जब पुलिस ने उनकी पत्नी से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि साल 2000 में उनके 18 साल के बेटे द्विज की इसी तरह के रेल हादसे में मौत हो गई थी।
– तभी से रावल डिप्रेशन (अवसाद) में थे। वे अपने बेटे के इस दर्दनाक अंत को कभी भूल नहीं पाए।