रांची। रांची में ऑनलाइन लैंड रिकॉर्ड में हुई गड़बड़ी के सुधार के लिए फिर कैंप लगाया जाएगा। भू-अभिलेख, भू-परिमाप के निदेशक राजीव रंजन ने सभी अंचल कार्यालयों में लैंड रिकॉर्ड के सुधार के लिए कैंप लगाने का निर्देश दिया है।
– 16 जनवरी से 31 जनवरी तक कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान वैसे लोग जिनकी जमीन के ऑनलाइन रिकॉर्ड में किसी तरह की गड़बड़ी है, वे आवेदन कर सकते हैं।
– निदेशक ने कहा है कि पूर्व में लगाए गए कैंप में जमा हुए आवेदनों के आधार पर जिन अंचलों में लैंड रिकॉर्ड में सुधार नहीं किया गया है, वैसे अंचल के सीओ पर एक्शन लिया जाएगा। दोषी पदाधिकारियों को निलंबित करने की कार्रवाई होगी।
लैंड रिकॉर्ड की जांच कराएं, गड़बड़ी हो तो करे आवेदन
– जमीन के ऑनलाइन रिकॉर्ड की जांच स्वयं या प्रज्ञा केन्द्र पर जाकर करे। ऑनलाइन लगान रसीद कटवाने के क्रम में भी पता चल जाएगा कि गड़बड़ी है या नहीं।
– अगर जमीन के रिकॉर्ड में खतियान, पंजी टू में नाम, पता, जाति, खाता-प्लांट आदि में कोई गड़बड़ी है तो उसका प्रिंट ले लें।
– इसके बाद एक आवेदन पत्र के साथ रिकॉर्ड के प्रिंट की कॉपी लगाकर संबंधित अंचल कार्यालय में आवेदन करें।
लगान अपडेट नहीं होने पर भी दें आवेदन
– ऑनलाइन पंजी टू में जमीन का लगान अपडेट नहीं होने पर भी कैंप में आवेदन कर सकते हैं।
– अधिकतर लोगों ने वर्ष 2015 तक लगान जमा कर रसीद कटवा लिया है, लेकिन ऑनलाइन रिकॉर्ड में अंतिम पेमेंट 30 से 40 साल पुराना दिखा रहा है।
– ऐसे में रैयत को दुबारा लगाना देना पड़ रहा है। ऐसे मामले में सुधार के लिए भी आवेदन पत्र दे सकते हैं।