नई दिल्ली :’ट्विटर कूटनीति के अनोखे ब्रांड को प्रचलित’ करने के लिए ‘फॉरेन अफेयर्स’ मैगजीन द्वारा विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को साल 2016 की ‘ग्लोबल थिंकर्स’ लिस्ट में जगह दी गई है। इस सूची में शामिल होने पर पीएम मोदी ने सुषमा स्वराज को बधाई देते हुए ट्वीट किया है, ‘कठोर परिश्रमी हमारी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के फॉरेन पॉलिसी ग्लोबल थिंकर्स लिस्ट 2016 का हिस्सा बनने पर बहुत गर्व है! मुबारकबाद!’
सुषमा स्वराज के अलावा जिन्हें इस सूची में स्थान मिला है उनमें अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार रहीं हिलेरी क्लिंटन, संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून, जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल और अमेरिकी अटॉर्नी जनरल लॉरेटा लिंच समेत अन्य लोग शामिल हैं।
विदेश मंत्रालय का पदभार संभालने के बाद से ही सुषमा ने न केवल ट्विटर के जरिए लोगों की मदद की है, बल्कि उन्होंने यह सुनिश्चत किया कि लोगों की परेशानी का हल जल्द हो। यहां तक कि अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान भी उन्होंने लोगों की मदद की।
पत्रिका ने ‘ट्विटर कूटनीति के अनोखे ब्रांड को प्रचलित’ करने के लिए सुषमा को बधाई दी। पत्रिका ने लिखा है, ‘यमन में फंसे भारतीयों को निकालने से लेकर, खोए हुए पासपोर्ट के बदले नया पासपोर्ट जारी करने में मदद के लिए स्वराज ने ट्विटर के आक्रामक इस्तेमाल के लिए ‘कॉमन ट्विपल्स लीडर’ का उपनाम हासिल किया है।’
कुछ दिन पहले ही अमेरिकी अखबार ‘वाशिंगटन पोस्ट’ ने सुषमा स्वराज को “सुपरमॉम ऑफ द स्टेट” का नाम दिया था। आपको बता दें कि स्वराज का शनिवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में किडनी प्रत्यारोपण किया गया था, जिसके बाद उन्हें एम्स के सघन निगरानी कक्ष (आईसीयू) से कार्डियो-न्यूरो सेंटर के एक निजी वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया।