सूखे से निजात, बर्फ से ढक गए पहाड़

श्रीनगर : लंबे समय से सूखे की मार झेल रहे राज्य को मंगलवार अंतत: पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से निजात मिली और कश्मीर में गुलमर्ग व सोनमर्ग समेत जम्मू संभाग के नत्थाटॉप, किश्तवाड़, बसंतगढ़ व बनी के उच्चपर्वतीय इलाकों में बर्फ की चादर बिछ गई। कश्मीर को राजौरी-पुंछ के रास्ते जम्मू संभाग से जोड़ने वाले मुगल रोड और किश्तवाड़ के सिंथन टॉप मार्ग को बर्फबारी के चलते बंद कर दिया गया है। श्रीनगर-लेह हाईवे भी यातायात के लिए फिलहाल बंद है, जबकि वादी को

देश व दुनिया से सड़क मार्ग से जोड़ने वाले जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर फिलहाल यातायात सुचारु है। इस बीच, श्रीनगर समेत निचले मैदानी इलाकों में रुक-रुक कर बारिश ने लोगों को जल्द ही बर्फ की उम्मीद बंधा दी है। इधर, जम्मू में बारिश तो नहीं हुई, लेकिन दिनभर बादल छाए रहे। ताजा बर्फबारी से पूरा राज्य कड़ाके की ठंड झेल रहा है।

मौसम विभाग के अनुसार, पीरपंचाल के दक्षिणी हिस्से में सोमवार रात को ही हिमपात शुरू हो गया था, लेकिन उसके उत्तरी हिस्से गुलमर्ग, शोपियां, कंडी दानामर्ग और दक्सुम में सुबह हिमपात हुआ है। इन इलाकों में तीन से चार इंच बर्फ रिकॉर्ड की गई है। श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोनमर्ग, जोजिला में भी हिमपात हुआ है। एलओसी के साथ सटे गुरेज व टंगडार सेक्टर में बीती रात से ही हल्की बर्फबारी शुरू हो गई थी।

इधर, जम्मू संभाग के मुगल रोड पर पोशाना से पीर गली तक दो फुट हिमपात हो चुका है। मुगल रोड के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर मकबुल हुसैन ने कहा कि मुगल रोड पर बर्फ गिरने का सिलसिला जारी है। जब तक मार्ग से पूरी तरह बर्फ नहीं हटाई जाती वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। इधर, किश्तवाड़ में दिन रुक रुककर बारिश होती रही और पहाड़ों पर बर्फबारी। संथनटॉप में बर्फबारी से श्रीनगर अनंतनाग मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है। यहां तीन से चार फुट बर्फ गिरी है।

मौसम विभाग के निदेशक सोनम लोटस ने बताया कि बुधवार को वादी के अधिकांश इलाकों में हिमपात और भारी बारिश की संभावना है।

श्रीनगर में अधिकतम तापमान 5.5 डिग्री पहुंचा :

श्रीनगर में दिन का अधिकतम तापमान 5.5 व न्यूनतम तापमान -0.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौजूदा सर्दियों में श्रीनगर में यह अभी तक का सबसे कम अधिकतम तापमान है। वहीं पहलगाम में न्यूनतम तापमान -2.0, गुलमर्ग में -3.6, लेह में -10.5 व कारगिल में -9.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

पर्यटकों में उत्साह :

वादी में ताजा बर्फबारी व बारिश ने स्थानीय लोगों के साथ-साथ यहां घूमने आए सैलानियों को उत्साहित कर दिया है। मंगलवार सुबह जैसे ही पर्यटकों को पता चला कि गुलमर्ग व सोनमर्ग में बर्फबारी हो रही है, तो अधिकांश सैलानी वहां रवाना हो गए। गुलमर्ग में बर्फबारी का नजारा देखने के लिए पर्यटकों की भीड़ जुट गई है। सोनमर्ग में भी यही आलम रहा।

 

Check Also

,क्या है अखिलेश यादव का ‘मिशन दक्षिण’,?

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadva) आज से कर्नाटक (Karnataka) …