सेंसेक्स 19.24 अंकों की बढ़त के साथ, निफ्टी 6.05 अंकों की तेजी के साथ

नई दिल्ली। सोमवार के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार की शुरुआत सपाट हुई है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 19.24 अंकों की बढ़त के साथ 26774.40 के स्तर पर और निफ्टी 6.05 अंकों की तेजी के साथ 8249.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बैंकिंग और मेटल सेक्टर के शेयर्स में खरीदारी

इंडेक्स की बात करें तो आईटी (0.46 फीसदी) और फार्मा (0.10 फीसदी) को छोड़ सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी बैंकिंग और मेटल (0.63 फीसदी) सेक्टर के शेयर्स में देखने को मिल रही है। ऑटो (0.02 फीसदी), फाइनेंशियल सर्विस (0.31 फीसदी), एफएमसीजी (0.41 फीसदी) और रियल्टी (0.20 फीसदी) की मजबूती देखने को मिल रही है। वहीं, मिडकैप (0.19 फीसदी) और स्मॉलकैप (0.30 फीसदी) की बढ़त देखने को मिल रही है।

ऑरोफार्मा के शेयर्स टॉप गेनर्स की सूची में

दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 28 हरे निशान में और 23 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी ऑरोफार्मा, आईशर मोटर्स, येस बैंक, आइडिया और टाटा स्टील के शेयर्स में देखने को मिल रही है। सभी में एक से 2.50 फीसदी तक की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं, गिरावट डॉ रेड्डी, विप्रो, टीसीएस, टेकएम और इंफ्राटेल के शेयर्स में देखने को मिल रही है।

रुपए की कमजोर शुरुआत

सोमवार के कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोरी के साथ खुला। एक डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 21 पैसे कमजोर होकर 68.17 के स्तर पर खुला है। वहीं, आपको बता दें कि बीते शुक्रवार को डॉ़लर के मुकाबले रुपया 67.96 के स्तर पर बंद हुआ था।

 

Check Also

कानपुर की सबसे बड़ी होजरी मार्केट में लगी आग

कानपुर के सबसे बड़े होजरी मार्केट हमराज कॉन्प्लेक्स में गुरुवार देर रात 1 बजे करीब …