सेंसेक्स 200 अंक ऊपर 26573.50 अंक, निफ्टी 58.05 अंक ऊपर 8161.65 के स्तर पर

नई दिल्ली।साल के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को घरेलू मार्केट में तेजी बनी हुई है। सेंसेक्स 200 अंक ऊपर 26573.50 अंक पर कारोबार कर रहा है जबकि 8150 के पार हो गया है। निफ्टी 58.05 अंक ऊपर 8161.65 के स्तर पर है।
सेंसेक्स 75 अंक, निफ्टी 16 अंक ऊपर खुला
एशियाई बाजारों में तेजी से साल 2016 के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को घरेलू मार्केट बढ़त के साथ खुला। सेंसेक्स 75.36 अंक ऊपर 26441.51 अंक पर खुला जबकि निफ्टी 16.05 अंक चढ़कर 8119.65 के स्तर पर खुला।
खुलते ही मार्केट में तेजी देखी गई। फिलहाल सेंसेक्स 144.23 अंक चढ़कर 26510.38 के स्तर पर है। वहीं निफ्टी 35.70 अंकों की तेजी के साथ 8139.30 अंक पर है।.
आज डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसा मजबूत होकर 67.95 पर खुला।
बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी तेजी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.05 फीसदी तक बढ़ा है, तो निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.79 फीसदी की तेजी आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.81 फीसदी तक मजबूत हुआ है।
फार्मा, आईटी, ऑटो, एफएमसीजी, बैंकिंग, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और पावर शेयरों में अच्छी खरीदारी आई है। बैंक निफ्टी 0.63 फीसदी की तेजी के साथ 18,146 के स्तर पर पहुंच गया है।
किन शेयरों में तेजी
सेंसेक्स पर आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, एशियन पेंट्स, मारुति सुजुकी, टीसीएस, गेल, सन फार्मा के शेयरों में तेजी बनी हुई है।
किन शेयरों में गिरावट
भारती एयरटेल, कोल इंडिया और बजाज ऑटो के शेयरों में गिरावट हुई।
अमेरिकी बाजार गिरकर बंद
अमेरिकी बाजार गुरुवार को गिरकर बंद हुआ। छुट्टियों के माहौल होने से अमेरिकी बाजारों में नरमी देखने को मिल रही है।
गुरुवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 14 अंक की मामूली गिरावट के साथ 19,820 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एसएंडपी 500 इंडेक्स सपाट होकर 2,249.3 के स्तर पर बंद हुआ है। इसके अलावा नैस्डैक 6.5 अंक गिरकर 5,432 के स्तर पर सपाट होकर बंद हुआ है।
24 दिसंबर को खत्म हुए हफ्ते में अमेरिका में बेरोजगारी का आंकड़ा 10,000 से घटकर 2,65,000 पर आ गया है।…

Check Also

कानपुर की सबसे बड़ी होजरी मार्केट में लगी आग

कानपुर के सबसे बड़े होजरी मार्केट हमराज कॉन्प्लेक्स में गुरुवार देर रात 1 बजे करीब …