सेंसेक्स 514 अंक गिरकर 26,304 पर पहुंचा

देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट का दौर रहा. 514 अंक गिरकर प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 26,304.63 पर बंद हुआ. वहीं 187.85 अंकों की गिरावट के बाद 8108.45 पर बंद हुआ.

शुरुआती कारोबार में भी शेयर बाज़ार में सोमवार को गिरावट का रुख देखने को मिला. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.33 बजे 376.81 अंकों की भारी गिरावट के साथ 26,442.01 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 134.25 अंकों की गिरावट के साथ 8,162.05 पर कारोबार करते देखे गए.बम्बई स्टॉक एक्सचेंज  (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.21 अंकों की गिरावट के साथ 26,809.61 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 11.45 अंकों की गिरावट के साथ 8,284.85 पर खुला.

 

Check Also

BSNL ने दिया अपने यूजर्स को नए साल का झटका,बंद होंगे ये प्लांस

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने दिया नए साल पर झटका , बंद कर दिये …