नई दिल्ली। ग्लोबल स्टॉक मार्केट में गिरावट के बीच भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत भी गुरुवार को गिरावट के साथ हुई लेकिन निचले स्तर पर आई खरीदारी के चलते बाजार में बढ़त देखने को मिली। आधा फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ खुले सेंसेक्स और निफ्टी ने कुछ ही मिनटों के बाद चौथाई फीसदी से ज्यादा की बढ़त बना ली। करीब 9:30 बजे सेंसेक्स 87 अंक मजबूत होकर 6687 के स्तर पर और निफ्टी 29 अंकों की बढ़त के साथ 8210 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। जबकि सेंसेक्स की शुरूआत 125 अंकों से ज्यादा की कमजोरी के साथ 26476 के स्तर पर और निफ्टी की शुरूआत 35 अंकों की गिरावट के साथ 8146 के स्तर पर हुई थी।
बाजार की बढ़त में छोटे मझौले शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स दोनों आधा फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। इंडेक्स की बात करें तो एफएमसीजी और फार्मा को छोड़ सभी इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी आईटी और सरकारी बैंकिंग इंडेक्स में देखने को मिल रही है। दोनों ही इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं रियल्टी और ऑटो इंडेक्स आधे फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।
दिग्गज शेयरों की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयरों में 33 शेयर बढ़त के साथ और 18 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा बढ़त अदानीपोर्ट्स, टीसीएस, एचसीएल टेक, एमएंडएम और बजाज ऑटो के शेयर में देखने को मिल रही है। वहीं गिरावट सन फार्मा, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स डीवीआर, हिंदुस्तान लीवर और टाटा मोटर्स के शेयर में देखने को मिल रही है।