सुपरस्टार शाहरुख खान में एक खास बात यह है कि वे अपनी बात को सीधे और बेबाक तरीके से रखते हैं. ये अलग बात है कि उन्हें बॉलीवुड में रोमांस किंग कहा जाता है लेकिन अपनी निजी जिंदगी में बेहद शर्मीले हैं.
शाहरुख खान बोले, मैं किसी के साथ भी सोऊं मेरी बीवी को कोई फर्क नहीं पड़ता
शाहरुख ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि वे अपने बच्चों से सेक्स के बारे में कोई बात नहीं करना चाहते. किंग खान ने बताया कि हालांकि मैं अपने बच्चों के साथ बहुत फ्रेंडली हूं लेकिन फिर भी मुझसे ये नहीं होगा. क्योंकि मैं बहुत शर्मीला हूं.’
बॉलीवुड में आने से पहले शाहरुख खान के बेटे को करना चाहिए ये काम!
शाहरुख ने बताया, ‘मेरी मां ने मुझे सेक्स एजुकेशन की क्लास दी. लेकिन मेरे लिए ये अलग बात है.’ उनका कहना था कि जब कभी वे बच्चों के साथ बैठकर फिल्म देखते हैं तो कई बार उन्हें ये अहसास होता है कि वे उन्हें (बच्चों) को सेक्स के बारे में सही जानकारी दें लेकिन अपने स्वभाव के कारण वे ऐसा नहीं कर पाते हैं.