स्कूली छात्र की चाकू से गोदकर हत्या

मध्य प्रदेश- के झाबुआ में दिनदहाड़े एक स्कूली छात्र की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. दो आरोपियों ने छात्र पर चाकू छह वार किए, जिसके चलते उसकी मौत हो गई.

घटना झाबुआ के अयोध्या बस्ती के पीछे एक गली की है. अमूमन दोपहर के वक्त सुनसान रहने वाली इस गली में कुछ लोगों ने एक छात्र को तड़पते हुए देखा, जिसके बाद 108 एम्बुलेंस को सूचना दी गई.school-student-murder

घायल की पहचान नौवीं के छात्र रादू पालिया के रूप में हुई. गंभीर अवस्था में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी.

पुलिस जांच में बबलू नाम के एक लड़के का नाम सामने आया है, जो नाइट्रावेट के नशे का आदी है.

एसपी महेशचंद्र जैन ने बताया कि पुलिस को हत्यारों के बारे में सुराग लगा है. उन्होंने कहा कि जल्द दी
आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

क्या है नाइट्रावेट

नाइट्रावेट दिखने में साधारण सी गोली है. जब शराब के साथ इस प्रतिबंधित दवाई को लिया जाए, तो वह अच्छे भले को हैवान बना देती है.

असर ऐसा होता है कि व्यक्ति जुनूनी हो जाता है. शहर में पहले भी बदमाश नाइट्रावेट लेकर बेवजह कई हत्याएं और जानलेवा हमला की वारदातों को अंजाम दे चुके है.

Check Also

भोपाल गैस पीड़ित मुआवजे की मांग लेकर पहुचेंगे दिल्ली

मध्य प्रदेश के भोपाल में हुए दर्दनाक हादसे को करीब 38 साल पूरे होने वाले …