मल्टीमीडिया डेस्क। भारत को इंग्लैंड के खिलाफ मोहाली में 26 नवंबर से तीसरा टेस्ट मैच खेलना है। मोहाली का पीसीए स्टेडियम भारत के लिए बहुत लकी रहा है और वह करीब 22 वर्षों से इस मैदान पर कोई टेस्ट मैच नहीं हारा है।
पांच मैचों की सीरीज में टीम इंडिया इस वक्त 1-0 से आगे है और स्पिनरों की मददगार मोहाली की पिच पर भारत द्वारा अपनी बढ़त को मजबूत करने की उम्मीद है। विराट कोहली की जीत अपराजेय क्रम को जारी रखने एलिस्टेयर कुक की टीम के खिलाफ उतरेगी।
इस मैदान पर पहला टेस्ट मैच दिसंबर 1994 के दूसरे सप्ताह में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था जिसमें वेस्टइंडीज 243 रनों से विजयी हुआ था। इसके बाद से टीम इंडिया ने इस मैदान पर 11 टेस्ट मैच खेले, जिनमें से 6 मैचों में वह विजयी रहा जबकि 5 मैच ड्रॉ रहे।
पिछले तीनों टेस्ट जीते: ऑस्ट्रेलिया ने इस मैदान पर खेले गए पिछले तीनों टेस्ट मैच जीतने में सफलता हासिल की थी। उसने दो बार ऑस्ट्रेलिया को और एक बार दक्षिण अफ्रीका को हराया था। टीम इंडिया ने अक्टूबर 2010 में कंगारूओं को रोमांचक मुकाबले में 1 विकेट से हराया था। इसके बाद उसने मार्च 2013 में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से शिकस्त दी थी। भारत और द. अफ्रीका के बीच इस मैदान पर पिछले वर्ष नवंबर में खेला गया मैच लो-स्कोरिंग रहा था, स्पिनरों के दबदबे वाले इस मैच को भारत ने 108 रनों से जीता था।