नई दिल्ली। नोकिया, एंड्रायड स्मार्टफोन्स लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। खबरों के मुताबिक, अगले साल कंपनी अपना नया हैंडसेट D1C लॉन्च करने जा रही है। इस फोन का यूजर्स को बेसब्री से इंतजार है। वहीं, D1C के बाद नोकिया C1 स्मार्टफोन के बारे में भी सुनाई देने लगा है। नोकिया C1 के बारे में यूट्यूब पर एक कॉन्सेप्ट वीडियो पोस्ट की गई है। यह वीडियो Concept Creator नाम से एक यूजर ने पोस्ट की है। वीडियो के मुताबिक, फोन में बेजेल डिस्पले और डुअल रियर कैमरा दिया गया है।
नोकिया C1 में हो सकते हैं यह फीचर्स:
यह फोन स्नैपड्रैगन 830 प्रोसेसर और 4जीबी रैम से लैस हो सकता है। इसमें 32जीबी/64जीबी/128जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई होगी। यह फोन एंड्रायड 7.1.1 नॉगट पर काम करेगा। इस फोन में 12एमपी और 16एमपी का डुअल रियर कैमरा दिया गया होगा। इसका कैमरा ट्रिप्पल-टोन एलईडी और जेनोन फ्लैश से लैस होगा। इसमें 3210 एमएएच की बैटरी दी गई होगी।