नई दिल्ली: फरवरी, 2017 में होने वाली मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस में नोकिया अपने दो वेरिएंट को लॉन्च कर सकता है. ऐसी अटकलें हैं कि ‘D1C’ एंड्रॉइड स्मार्टफोन के नाम से नोकिया अलग अलग स्क्रीन साइज, रैम और स्पेफिकेशन के साथ आ सकता है. ऐसा बताया जा रहा है कि नोकिया के अपकमिंग एंड्रॉइड स्मार्टफोन में 5.2 या 5.5 इंच की स्क्रीन हो सकती है. ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि नोकिया के इस आने वाले एंड्रॉइड स्मार्टफोन में 2K (QHD) की डिस्प्ले दी जाएगी.
अन्य हार्डवेयर और फीचर्स की बात करें तो नोकिया के अपकमिंग स्मार्टफोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 820 या 821 का प्रोसेसर हो सकता है. इसके अलावा अपने पुराने डिवाइसेस की तरह नोकिया अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन में ‘Zeiss’ लेंस से अपने मेन कैमरा को फीचर कर सकता है. अटकलों में ऐसी बातें भी शुमार हैं कि नोकिया का आने वाला स्मार्टफोन वाटरप्रूफ भी हो सकता है.
नोकिया अपने आने वाले स्मार्टफोन में क्या क्या खुलासा करने वाला है इसका पता बार्सीलोना में होने वाले मोबाइल वर्ड कॉन्ग्रेस में देखने को मिल सकता है. इसका इवेंट 27 फरवरी, 2017 को होने वाला है.