अहमदाबाद। नोटबंदी का विरोध करने वाले विपक्षी दलों पर करारा प्रहार करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि ‘जिनका काला धन डूब गया, वे ही संसद को नहीं चलने दे रहे। हमें राजनीतिक मतभेद भुला कर देश के व्यापक हितों के लिए काम करना चाहिए।’
केंद्रीय मंत्री ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि नोटबंदी काले धन और भ्रष्टाचार के खिलाफ केंद्र सरकार का युद्ध है। यह उन लोगों के खिलाफ भी जंग है जिन्होंने उस धन से अपनी तिजौरियां भर ली जो गरीब नागरिकों का था। लोग लंबी लाइनें लगाकर नोट बदलवाने के लिए कष्ट झेल रहे हैं।
मैं उन सबका आभार जताती हूं जिन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की नीति और भावना को समझा। बैंकों में लाइन में लगने के दौरान हुई मौतों के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में स्मृति ईरानी ने कहा कि उन सबके परिवारों के प्रति मेरी सहानुभूति है। हम प्रयास कर रहे हैं कि बैंकों की ओर से नागरिकों को हर प्रकार का सहयोग मिले।