सड़क हादसे में नवनीत सहगल सहित कई गम्भीर इलाज के लिए भेजे गए ट्रामा सेन्टर

9_1479470684लखनऊ-.यहां आगरा-लखनऊ एक्‍सप्रेस वे पर एयर शो से लौटने के दौरान प्रमुख सचिव सूचना नवनीत सहगल सड़क हादसे में घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक हसनगंज के पास अपोजिट साइड से आ रही एक प्राइवेट व्‍हीकल नवनीत सहगल की गाड़ी टकरा गई, जिसमें वे घायल हो गए। नवनीत सहगल को इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा लाया जा रहा है। जानकारी मिलने ही उन्नाव के डीएम और एसएसपी घटनास्थल के लिए निकल गए हैं।

4_1479467721आगरा एक्सप्रेस वे पर एयर शो से लौट रहे नवनीत सहगल की गाडी में रौंग र्साइड से आ रही गाडी ने टक्कर मार दिया। सवाल यह है कि जब सीएम ने यह प्लान बनाया था कि जब भी उस रोड पर गाडियों का आवागमन होगा तक वहां किसी भी गाडी को 100 से ज्यादा स्पीड से चलने की 7_1479469366-1इजाजत नहीं होगी। लेकिन बावजूद इसके जिस गाडी ने नवनीत सहगल की गाडी को टक्कर मारी वह करीब 120द की स्पीड से चल रही थी इसमें प्रशासन सहित कईयों पर गाज गिरने वाली है कि आखिर क्यों उन्होने ध्यान नहीं दिया। दूसरी चिज कि जब नवनीत सहगल की गाडी वहां से गुजर रही हो तो यातायात समान्य हुए बिना दूसरी गाडी आखिर कैसे रौंग साईड से आ गयी।

 

Check Also

जयंत ने बीजेपी को दिया, जोर का झटका धीरे से !

2024 के लोकसभा चुनाव से पहले,राष्ट्रीय राजनीति में मानो एक सैलाब सा ला दिया हो …