हाटगम्हरिया-झींकपानी के बीच एनएच 75ई पर नूरदा के पास हुई सड़क दुर्घटना
हाटगम्हरिया : हाटगम्हरिया-झींकपानी के बीच एनएच 75ई पर नूरदा के पास हुई सड़क दुर्घटना में दामाद सहित सास-ससुर घायल हो गए। चाईबासा सदर अस्पताल पहुंचने के दौरान सास ने दम तोड़ दिया। सभी लोग बलजोड़ी से किसी रिश्तेदार के घर से लौट रहे थे। दोपहर करीब ढ़ाई बजे बाइक से गिरकर तीनों जख्मी हो गए। घायलों की पहचान बड़ा नूरदा निवासी 45 वर्षीय सुखलाल पान, पत्नी 42 वर्षीय बुधनी पान व दामाद संजीव पान के रूप में की गई। स्थानीय पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही चाईबासा से लौट रहे उज्जवल चक्रवर्ती नाम के व्यक्ति ने मानवता दिखाते हुए घायलों को तत्काल राहत देते हुए अपने निजी कार से प्राथमिक स्वस्थ्य केन्द्र हाटगम्हरिया पहुंचाया। घटना में बुधनी पान के सिर मे गंभीर चोट आई थी। वहीं सुखलाल पान का पैर जल गया है। चिकित्सकों ने तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए चाईबासा सदर अस्पताल भेज दिया। लेकिन सदर अस्पताल पहुंचने पर महिला की मौत हो गई।