आडवाणी- कोई नहीं चाहता सदन चले, हंगामा करने वाले सांसदों की सैलरी काटी जाए

नई दिल्ली. नोटबंदी के बाद से संसद में हो रहे हंगामे से बीजेपी के सीनियर लीडर लालकृष्ण आडवाणी नाराज हैं। उन्होंने इसके लिए सत्ता पक्ष, विपक्ष और स्पीकर को भी जिम्मेदार ठहराया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, आडवाणी ने यहां तक कह दिया कि हंगामे के लिए जिम्मेदार सांसदों की सैलरी काटी जानी चाहिए।
अनंत कुमार पर निकला गुस्सा….
 advani_speaks_pti_360x270
– बुधवार को संसद में फिर हंगामा हुआ। इसके बाद आगे की सीट पर बैठे आडवाणी ने पार्लियामेंट्री अफेयर्स मिनिस्टर अनंत कुमार को पास बुलाया। सीनियर लीडर के चेहरे पर गुस्सा साफ देखा जा सकता था।
– उन्होंने कहा- हाउस कौन चला रहा है? ये तो अपने आप चल रहा है। ना तो स्पीकर (सुमित्रा महाजन) और ना पार्लियामेंट्री अफेयर्स मिनिस्टर इसे चला पा रहे हैं।
– ये घटना लंच ब्रेक के 15 मिनट पहले हुई।
– इस दौरान अनंत कुमार ने आडवाणी को शांत करने की भी कोशिश की। मीडिया गैलरी की तरफ इशारा करते हुए ये भी कहा कि हम और आप पर नजर है। लेकिन आडवाणी नहीं थमे। कहा- मैं ये पब्लिकली भी कह सकता हूं। मैं स्पीकर से भी यही कहूंगा। सदन ना चलने देने के लिए दोनों (सत्ता पक्ष और विपक्ष) शामिल हैं।
तो फिर स्थगित ही कर दीजिए
– स्पीकर ने जब कार्रवाई स्थगित कर दी तो आडवाणी ने एक लोकसभा ऑफिशियल को बुलाकर कहा- सदन को अनिश्चित काल के लिए स्थगित क्यों नहीं कर देते?
– आडवाणी ने ये भी कहा कि दोनों ही सदनों में जो लोग हंगामे के लिए जिम्मेदार हैं, उन पर कार्रवाई होनी चाहिए। ऐसे लोगों की सैलरी काटी जानी चाहिए।
– बाद में यूनियन मिनिस्टर वेंकैया नायडू ने कहा- हाउस ना चल पाने की वजह से वो नाराज हैं।

Check Also

,क्या है अखिलेश यादव का ‘मिशन दक्षिण’,?

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadva) आज से कर्नाटक (Karnataka) …