मुख्यमंत्री- हरीश रावत और कांगेश प्रदेश अध्यक्ष आज एक दिवसीय दौरे पर रुद्रप्रयाग पहुंचे. यहां पर प्रदेश संगठन द्वारा आयोजित सतत विकास संकल्प यात्रा के रथ को मुख्यमंत्री ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर सीएम हरीश रावत ने कहा कि भाजपा ने देवभूमि को कलंकित किया है.
इस दौरान आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए सीएम हरीश रावत ने कहा कि प्रदेश आज आगे बढ़ रहा है. इसमें सबसे अधिक योगदान रुद्रप्रयाग की जनता का है, यहां के लोगों ने इतिहास की सबसे बड़ी 2013 की केदारनाथ त्रासदी में भी हिम्मत नहीं हारी.
उन्होंने कहा कि प्रदेश के माथे पर कंलक लगाने वाली भाजपा के बागी विधायक भी यहां हैं और 2017 में रुद्रप्रयाग की जनता को न्याय करना है कि इन लोकतंत्र के हत्यारों का क्या हश्र करना है. इस दौरान मंच पर सरकार व संगठन में पूरा तालमेल दिखा.
मुख्यमंत्री हरीश रावत कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की कार्यकुशलता को बताते रहे तो किशोर भी मुख्यमंत्री के सम्मान में कसीदे कसते रहे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सतत विकास यात्रा का उद्देश्य सरकार की उपलब्धियों को बताने के साथ ही आगामी रणनीति को भी जनता के सामने रखना है. भाजपा के काले कारनामों से जनता का परिचय करवाना है.
सीएम ने कहा कि 2020 तक पूरे प्रदेश के बीपीएल नागरिक एपीएल की श्रेणी में आ जाएंगे. जिसके तहत हर परिवार के एक सदस्य को रोजगार दिया जायेगा. कहा कि राज्य आंदोलन की तर्ज पर शिक्षा के क्षेत्र में भी अभिनव आंदोलन की आवश्यकता है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा की परिर्वतन यात्रा एक दिखावा है और उन्हें गाली गलौच से ही फुरसत नहीं है. गैरसेण में रेल मंत्री के आगमन पर भी सीएम ने चुटकी ली कहा कि जो काम हम कर चुके हैं. रेलमंत्री उन्हीं का शिलान्यास कर रहे हैं अच्छा होता गैरसैण व चैखुटिया तक रेल पथ निर्माण की घोषणा करते.
नोट बंदी पर सीएम ने कहा कि अब तक प्रधानमंत्री की काले धन वाली परिभाषा समझ में नहीं आयी है. कहा कि अर्थिक मंदी छा रखी है प्रदेश को इससे पाच से सात सौ करोड रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है.
वहीं प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि भाजपा को तो परिवर्तन यात्रा के बजाय पश्चाताप यात्रा निकाली चाहिए. भाजपा ने तो देवभूमि को कलंकित किया है. इस दौरान किशोर उपाध्याय ने सरकार की जमकर तारीफ की और कहा कि यात्रा कांग्रेसियों में नया जोश भरने का काम करेगी.