हादसे के बाद ऐसा था मंजर,की लाश उठाते हुए कांपने लगे लोगों के हाथ

जालंधर :लुधियाना हाईवे पर परागपुर के पास कार और बस में सीधी टक्कर होने से 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोगों के घायल होने की खबर है। हादसा बुधवार accident-jalandhar-2_1479 हुआ। घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है इससे पहले उन्होंने इस तरह का हादसा नहीं देखा। लड़कों का लाश उठाते समय हाथ कांप रहे लगे थे। कैसे हुआ हादसा…

– जानकारी के मुताबिक, कार में चार लोग सवार थे। इनमें से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हैं।
– कार सवार में से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है, जबकि दूसरा हादसे के बाद से सदमें में है और कुछ नहीं बोल पा रहा।

– हादसा इतना भयानक था कि मौके पर हर तरफ खून-ही खून पड़ा था।

– मृतकों की पहचान रजत और गुरनूर की रूप में हुई है।

– इनमें रजत शर्मा डीएवी पब्लिक स्कूल अमृतसर में 11 वीं क्लास का स्टूडेंट था।

– इनके मोबाइल से एक फोटो भी मिली है। जिसमें चारों एक सेल्फी में नजर आ रहे हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा ओवरस्पीड थी कार…

– प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस बटाला से जालंधर के रास्ते नई दिल्ली जा रही थी।
– जबकि कार सवार जालंधर होते हुए अमृतसर जा रहे थे।
– लोगों का कहना है कि कार की स्पीड बहुत ज्यादा थी। क्योंकि हाईवे पर आमने-सामने की टक्कर उस जगह पर संभव ही नहीं।
– दरअसल, कार स्पीड में थी और असंतुलित होकर डिवाइडर से टकराकर दूसरी तरफ चली गई और बस के सामने आ गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया

 

Check Also

आखिर क्यों बरसे भाजपा पर खड़गे ?

राहुल गांधी , गांधी परिवार के चौथे नेता के रूप में पठानकोट में जनसभा करने …