करेंसी की अफरा-तफरी, हार्डवेयर कारोबारी के 8 लाख 4 हजार रूपए जब्त

बिलासपुर-  करेंसी की अफरा-तफरी करने वाले दो व्यापारियों को सेंट्रल विजिलेंस व आईटी की टीम ने बुधवार की शाम पकड़ लिया। उनके पास से 2-2 हजार स्र्पए के नए नोटों के साथ 8 लाख 4 हजार स्र्पए जब्त किए गए हैं। विजिलेंस व आईटी की टीम व्यापारियों को पकड़कर पूछताछ कर रही है।

बुधवार की शाम टीम को सूचना मिली कि अज्ञेय नगर निवासी डिकेश्वर प्रसाद हार्डवेयर कारोबारी है और वह कमीशन लेकर नोटों की अफरा-तफरी कर रहा है। सूचना तस्दीक करने पर पता चला कि वह बिल्हा के अगरबत्ती व्यवसायी के साथ मिलकर काम कर रहा है और कमीशन लेकर दोनों नोटों की अदला-बदली कर रहे हैं।

इस पर उन्हें पकड़ने की योजना बनाई गई। आयकर विभाग के निदेशक अन्वेषण भरत सेगांवकर के नेतृत्व में टीम ने कारोबारियों को व्यापार विहार स्थित महिमा काम्पलेक्स के पास बुलाया। इस दौरान दोनों कारोबारियों से 17 फीसदी कमीशन में नोटों की अदला-बदली का सौदा तय किया गया।

जैसे ही दोनों कारोबारी वहां पहुंचे। उनकी टीम ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। जांच के दौरान उनके पास से 8 लाख 4 हजार स्र्पए जब्त किया गया है। आयकर विभाग के अन्वेषण की टीम दोनों को पकड़कर पूछताछ कर रही है।

Check Also

मंत्रिमंडल में फेरबदल: नई मंत्रिपरिषद में भी 11 महिलाओं के होने की उम्मीद

मंत्रिमंडल में फेरबदल: नई मंत्रिपरिषद में भी 11 महिलाओं के होने की उम्मीद

केंद्रीय मंत्रिपरिषद, जिसे आज शाम नए लोगों के शपथ ग्रहण के साथ विस्तारित किया जाएगा, …