फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ का हाल ही में ट्रेलर आया सामने……….

अक्षय कुमार की फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ का हाल ही में ट्रेलर सामने आया है जिसे उनके प्रशंसकों ने खूब पसंद किया। अब अक्षय ने दारा सिंह की बायोपिक में काम करने की इच्छा जाहिर की है। नई दिल्ली। अक्षय कुमार हाल ही में दारा सिंह की ऑटोबायोग्राफी लॉन्च के मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने दारा सिंह की बायोपिक में काम करने की इच्छा जाहिर की।

download-1 यहां मौजूद दारा सिंह के बेटे बिंदू दारा सिंह ने भी फिल्म पर जल्द काम शुरू करने की बात कह दी। ‘बाहुबली’ को मारने वाले ‘कटप्पा’ से शाह रूख़ का ये कनेक्शन जानकर चौंक जाएंगे! अक्षय ने कहा, ‘अगर दारा सिंह की बायोपिक बनती है तो मैं उसमें जरूर काम करुंगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘दारा सिंह की बायोपिक में तभी काम कर पाउंगा जब मेरे पास दूसरी फिल्में नही हों। उनके जैसी छाती और फिजिक बनाने में वक्त लगेगा, जो लगातार काम करते हुए पॉसिबल नहीं है।’ इस नेकलेस में क्यों बसी है प्रियंका चोपड़ा की जान? अक्षय की मानें तो वह बचपन से ही दारा सिंह के प्रसंशक रहे हैं। बचपन में अक्षय के मन में दारा सिंह को लेकर एक डर बैठ गया था। उन्हें लगता था कि दारा सिंह की पीठ में त्रिशूल है और उनकी तीसरी आंख कभी भी खुल सकती है।

Check Also

Nokia C22 भारत में 13MP मुख्य कैमरे के साथ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

नोकिया ने बाजार में अपना नवीनतम बजट सेगमेंट डिवाइस नोकिया सी 22 लॉन्च किया है, …